Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Bareilly News: यूपी सरकार के मंत्री छत्रपाल गंगवार के काफिले में घुसा ट्रैक्टर, एस्कॉर्ट के 4 सिपाही घायल

Janjwar Desk
13 Dec 2021 12:55 AM IST
Bareilly News: यूपी सरकार के मंत्री छत्रपाल गंगवार के काफिले में घुसा ट्रैक्टर, एस्कॉर्ट के 4 सिपाही घायल
x
Bareilly News: बरेली(Bareilly) के भोजीपुरा (Bhojpura) थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार (Chatrpal Gangwar) के काफिले से अनियंत्रित गति से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली भिड़ गई।

Bareilly News: बरेली(Bareilly) के भोजीपुरा (Bhojpura) थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार (Chatrpal Gangwar) के काफिले से अनियंत्रित गति से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली भिड़ गई। हादसे में राज्य मंत्री के साथ चल रहे एस्कॉर्ट की गाड़ी में सवार चार पुलिस कांस्टेबल घायल हो गए। घायल कांस्टेबलों को श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसा बरेली नैनीताल रोड पर बहेड़ी के पास ग्राम जादोपुर (Jadopur) के सामने हुआ।

भोजीपुरा थाने के उप निरीक्षक कामेश ने बताया कि देर रात उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार को लेकर बरेली से एस्कॉर्ट गाड़ी कस्बा बहेड़ी जा रही थी, जादोपुर मोड़ पर अचानक सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली आकर राजस्व राज्य मंत्री के साथ चल रहे एस्कॉर्ट की गाड़ी से टकरा गई। टक्कर जबरदस्त होने से गाड़ी में सवार सुरक्षा दस्ते में शामिल चार पुलिस कांस्टेबल घायल हो गए। सभी घायल पुलिस कर्मचारियों को बरेली के श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अभी इस मामले में भोजीपुरा थाने पर कोई अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया है।

बरेली पुलिस ने देर रात बताया कि हादसे में घायल पुलिस कांस्टेबलों में कांस्टेबल दिनेश चंद, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल हिमांशु वर्मा, कांस्टेबल यशवीर हैं। हादसा जादोपुर के पास कट पर हुआ है। हादसे से पहले मंत्री जी की गाड़ी आगे निकल चुकी थी।

हादसा होते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को पुलिस की गाड़ियों से आनन-फानन में भोजीपुरा में स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध