Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Bareilly News: बरेली में प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक की लावारिस खड़ी मिली कार, पास में पड़ा था खून से लथपथ शव

Janjwar Desk
21 Jan 2022 5:17 PM IST
Bareilly News: बरेली में प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक की लावारिस खड़ी मिली कार, पास में पड़ा था खून से लथपथ शव
x

Bareilly News: बरेली में प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक की लावारिस खड़ी मिली कार, पास में पड़ा था खून से लथपथ शव

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक (Plywood factory owner) का खून से लथपथ शव उनकी लावारिस अवस्था में फैक्ट्री से कुछ दूरी पर ही मिली कार के पास पड़ा मिला है। उनके बेटे ने हत्या की आशंका जताई है।

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक (Plywood factory owner) का खून से लथपथ शव उनकी लावारिस अवस्था में फैक्ट्री से कुछ दूरी पर ही मिली कार के पास पड़ा मिला है। उनके बेटे ने हत्या की आशंका जताई है।

बरेली के प्रेम नगर (Prem Nager) निवासी 60 वर्षीय संजीव गर्ग की परसाखेड़ा में महावीर इंडस्ट्रीज के नाम से प्लाईवुड फैक्ट्री है। संजीव गुरुवार को 7:45 बजे अपनी महावीर इंडस्ट्रीज प्लाईवुड फैक्ट्री से घर जाने को निकले थे, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे। शुक्रवार सुबह एएनए कॉलेज रोड शंखनाथ आश्रम सुधांशु महाराज के पास उनकी कार खड़ी मिली, जहां खून से लथपथ उनकी लाश देखी गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस को दी। आनन-फानन में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर पड़ी लाश की शिनाख्त संजीव गर्ग के रूप में हुई। पुलिस ने तत्काल ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर लाकर सुराग लगाने का प्रयास किया गया।

प्लाईवुड फैक्ट्री महावीर इंडस्ट्रीज के मालिक संजीव गर्ग

कार से मिला चश्मा व पर्स

सूचना मिलते ही मौके पर मृतक का बेटा शिवम गर्ग पहुंचा। वहीं मालिक की हत्या की खबर सुनकर फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी भी पहुंचे। पुलिस को कार से दो छोटे-छोटे बैग, एक चश्मा और पर्स मिला है।

साल भर पहले साढू के बेटों को हटा दिया था

कर्मचारियों ने बताया कि उनके मालिक की किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं थी। मालिक के साढू के दो बेटे यहां रहते थे और फैक्ट्री वही सम्भालते थे, लेकिन पता नहीं किस वजह से मालिक ने करीब एक साल पहले उन दोनों को फैक्ट्री से निकाल दिया था। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि मालिक की कार इस रोड पर कैसे आई, यह भी समझ में नहीं आ रहा है। मालिक इस रोड पर तो कभी भी आते ही नहीं थे।

बेटे ने दी पुलिस को तहरीर

घटना को लेकर एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल डॉग स्क्वायड के साथ जांच पड़ताल में जुटे हैं। मृतक के बेटे ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कवायद में जुटी है। मृतक का बेटा नैनीताल रोड स्थित एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है। घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि फैक्ट्री का सारा काम संजीव गर्ग स्वयं देखते थे।

Next Story

विविध