- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Bareilly Section 144...
Bareilly Section 144 imposed : बरेली में 3 जुलाई तक निषेधाज्ञा, तौकीर रजा के अल्टीमेटम के बाद प्रशासन ने उठाया ये कदम
Prophet Mohammad Row : '2024 का चुनाव जीतने के लिए नूपुर शर्मा की हत्या करवा सकती है BJP', मौलाना तौकीर रजा का बड़ा आरोप
Bareilly Section 144 imposed : उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के कानपुर में हिंसक घटना के बाद से तनाव का माहौल है। इस बात को ध्यान में रखते हुए बरेली जिला प्रशासन ने 3 जुलाई तक निषेधाज्ञा ( Section 144 ) का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि कानपुर हिंसा ( Kanpur Violence ) के बाद 10 जून को मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा ( Tauqir Raza ) द्वारा घोषित बड़े विरोध प्रदर्शन की घोषणा के मद्देनजर बरेली ( Bareilly ) प्रशासन ने एहतियातन धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने का फैसला लिया है। इसका मकसद किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकना है।
दरअसल, इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के अध्यक्ष और धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा ( Tauqir Raza ) खान ने 10 जून को शहर के इस्लामिया कॉलेज मैदान में धरना-प्रदर्शन ( Tauqir Raza Protest ) का ऐलान कर रखा है। प्रदर्शन के दौरान कहीं कोई अप्रिय वारदात न हो जाए, इस आशंका के चलते प्रशासन ने शनिवार को बड़ा कदम उठाया। प्रशासन ने जिले में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। यह निषेधाज्ञा आगामी एक महीने यानी 3 जुलाई तक के लिए लागू की गई है। निषेधाज्ञा की इस अवधि के दौरान बरेली में किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पांच से ज्यादा लोगों के जुटने और बिना अनुमति के सभा या रैली के आयोजन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
10 जून को विरोध प्रदर्शन का ऐलान
इत्तेहाद-ए-मिल्लत कॉउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ( Tauqir Raza ) खां ने प्रशासन को भाजपा प्रवक्ता पुनुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर 10 जून तक अल्टीमेटम दे रखा है। 10 जून तक भाजपा प्रवक्ता की गिरफ्तारी न होने पर वह मुसलमानों के साथ इस्लामियां मैदान में धरना देंगे। मुस्लिम धर्मगुरु का ऐलान प्रशासन और पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया है। 10 जुलाई को होने वाली ईद उल अजहा (बकरीद), संघ लोक सेवा आयोग और अन्य परीक्षाओं के आयोजन को धारा 144 लागू करने की वजह बताया गया है।
पाबंदियों पर अमल सबके लिए बाध्यकारी
बरेली ( Bareilly News ) प्रशासन द्वारा धारा 144 सीआरपीसी ( Section 144 ) के तहत निषेधाज्ञा के ऐलान का असर यह होगा कि सार्वजनिक स्थानों पर 5 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते। जनसभा, जुलूस, धार्मिक जुलूस, जलसा, धरना प्रदर्शन नहीं होंगे। कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस तेजाब, पेट्रोल, ईंट पत्थर आदि जमा नहीं करेगा। तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर पाबंदी के साथ धारा 144 ( Bareilly Section 144 imposed ) का उल्लंघन करने पर पुलिस कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगी।
Bareilly Section 144 imposed : बता दें कि कानपुर में 3 जून को कथित तौर पर बाजार बंद कराने को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। झड़प के दौरान जमकर पत्थर चलाए गए थे। स्थिति को तनावपूर्ण होते देख कानपुर में यतीम खाना और परेड चौराहे के बीच स्थित इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। झड़प में दो लोग और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। यूपी पुलिस ने कानपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी सहित तीन को 24 को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान हयात जाफर हाशमी, जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सुफियान के रूप में हुई है। ये सभी मौलाना अली जौहर फैन्स एसोसिएशन से जुड़े हैं।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)