Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

पूर्व CBI चीफ अश्विनी कुमार की आत्महत्या पर भीम आर्मी चीफ ने जोड़ा जस्टिस लोया और अमित शाह कनेक्शन

Janjwar Desk
8 Oct 2020 3:43 PM IST
पूर्व CBI चीफ अश्विनी कुमार की आत्महत्या पर भीम आर्मी चीफ ने जोड़ा जस्टिस लोया और अमित शाह कनेक्शन
x
अश्विनी कुमार जब सीबीआइ चीफ थे तो उसी वक्त गुजरात के पूर्व गृहमंत्री व वर्तमान में देश के गृहमंत्री अमित शाह की गिरफ्तारी हुई थी। अमित शाह को सोहराबुद्दीन फेक इनकाउंटर मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, जस्टिस लोया की अदलात में अमित शाह से जुड़े एक मामले की सुनवाई हो रही थी, उसी दौरान उनकी मौत हो गई थी।

जनज्वार। सीबीआइ के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार का संदिग्ध हाल में हिमाचल प्रदेश मे उनके घर पर बुधवार को शव बरामद होने से लोग अवाक हैं। पुलिस ने प्राथमिक तौर पर मामले को आत्महत्या बताया है, लेकिन वह विभिन्न एंगल से इसकी जांच करने की बात भी कह रही है। इस बीच भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने इस मौत पर बड़ा सवाल खड़ा किया।

चंद्रशेखर आजाद ने एक ट्वीट कर अश्विनी कुमार की मौत पर जस्टिस बीएच लोया की मौत को याद किया है और इसका नेताजी कनेक्शन का उल्लेख किया है। चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीटकर कहा है: एक जस्टिस बीएच लोया थे, सीबीआइ की विशेष अदालत के जज थे। उनकी अदालत में एक नेताजी का मुकदमा चल रहा था। फैसले की घड़ी नजदीक थी, लेकिन वे अचानक दुनिया को अलविदा कह गए। एक अश्विनी कुमार थे, सीबीआइ निदेशक रहे थे, उन्होंने भी एक नेताजी को गिरफ्तार करवाया था। कल उन्होंने भी आत्महत्या कर ली।

अश्विनी कुमार जब सीबीआइ चीफ थे तो उसी वक्त गुजरात के पूर्व गृहमंत्री व वर्तमान में देश के गृहमंत्री अमित शाह की गिरफ्तारी हुई थी। अमित शाह को सोहराबुद्दीन फेक इनकाउंटर मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, जस्टिस लोया की अदलात में अमित शाह से जुड़े एक मामले की सुनवाई हो रही थी, उसी दौरान उनकी मौत हो गई थी।

चंद्रशेखर आजाद के ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। वसीम अकरम त्यागी नामक एक शख्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि सीबीआइ के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार ने आत्महत्या कर ली, लेकिन इस पर सवाल नहीं उठ रहे हैं। आत्हत्या तो एक अभिनेता ने भी की थी, जिस पर इतना शोर मचाया गया कि जांच सीबीआइ को सौंपनी पड़ी। लेकिन पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व सीबीआइ अफसर की आत्महत्या पर खामोशी है। आखिर इस खामोशी की वजह क्या है?


Next Story

विविध