Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Bijnor Accident News: बिजनौर में बस और कार की भीषण टक्कर, कार सवार श्रद्धालुओं की मौत

Janjwar Desk
31 July 2022 8:51 PM IST
Bijnor Accident News: बिजनौर में बस और कार की भीषण टक्कर, कार सवार श्रद्धालुओं की मौत
x
Bijnor Accident News: हरिद्वार से फर्रुखाबाद जा रहे श्रद्धालुओं के कार और रोडवेज बस से नजीराबाद इलाके में सीधे भिडंत हो गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।

Bijnor Accident News: हरिद्वार से फर्रुखाबाद जा रहे श्रद्धालुओं के कार और रोडवेज बस से नजीराबाद इलाके में सीधे भिडंत हो गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक मंडावली थाना क्षेत्र के गांव मुस्सेपुर के निकट शनिवार को सुबह करीब 4 बजे रुहेलखंड-बरेली डिपो की बस और कार में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। कार में हरिद्वार से आ रहे आठ श्रद्धालु सवार थे।


हरिद्वार दर्शन के बाद सभी श्रद्धालू वापस गांव राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद जा रहे थे। तभी वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह ,मंडावली के थानाध्यक्ष नरेंद्र गौड़ घटना स्थल पर पहुंचे। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया मृतकों में कौन-कौन शामिल हैं परिजनों के आने के बाद पता चलेगा। बताया घायलों में केवल एक श्रद्धालु बोलने की स्थिति में था।

कार में फर्रुखाबाद के गांव राजेपुर निवासी पवन पुत्र शिवनंदन, धर्मेंद्र पुत्र नेत्रपाल, विपिन पुत्र रामपाल, सुमित पुत्र रामअवतार, मनजीत पुत्र रमेश, रोहित पुत्र खेमकरण, सच्चिदानंद पुत्र महेश्वरसवार थे। मंडावली पुलिस ने मृतकों के शव अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय किया जा रहा है।

Next Story

विविध