Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

BJP विधायक का बेतुका फरमान, कहा- हमारे प्रत्याशी के खिलाफ न लड़ें चुनाव, नहीं तो घर भेजेंगे बुलडोजर

Janjwar Desk
12 Dec 2022 8:52 AM IST
BJP विधायक का बेतुका फरमान, कहा- हमारे प्रत्याशी के खिलाफ न लड़ें चुनाव नहीं तो घर आएगा बुलडोजर
x

BJP विधायक का बेतुका फरमान, कहा- हमारे प्रत्याशी के खिलाफ न लड़ें चुनाव नहीं तो घर आएगा बुलडोजर

Barabanki News: उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। इसे जीतने के लिए तमाम पार्टियां और उनके सिपहसलार तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस बीच बाराबंकी में भाजपा (BJP) के टिकट पर पहली बार विधायक बने दिनेश रावत (BJP MLA Dinesh Rawat) का एक बयान सुर्खियों में है...

Barabanki News: यूपी के बाराबंकी से भाजपा विधायक के बेतुके बयान का Video वायरल हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर तहलका मचा रहा है। वीडियो में विधायक कह रहे हैं कि जो लोग BJP से टिकट मांग रहे हैं, अगर उन्हें पार्टी से टिकट ना मिले तो उनके प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव ना लड़ें, ऐसा करने पर वह प्रत्याशी के घर में बुलडोजर भेज देंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। इसे जीतने के लिए तमाम पार्टियां और उनके सिपहसलार तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस बीच बाराबंकी में भाजपा (BJP) के टिकट पर पहली बार विधायक बने दिनेश रावत (BJP MLA Dinesh Rawat) का एक बयान सुर्खियों में है। विधायक इससे पहले भी इसी तरह के बयानों से चर्चा में रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा सीट से BJP विधायक दिनेश रावत ने कल रविवार जनता को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दे डाला है। विधायक रावत ने निकाय चुनाव में भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे लोगों को लेकर विवादित बयान दे डाला। विधायक ने कहा कि जो प्रत्याशी BJP से टिकट मांग रहे हैं, अगर उनको टिकट नहीं मिले तो वह लोग चुनाव ना लड़ें।

क्योंकि अगर भाजपा (BJP) से टिकट ना मिलने के बाद भी वह अगर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़े तो उनके घरों में बुलडोजर भेज देंगे। भाजपा विधायक का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रहा है।

इस तरह के बयान के क्या हैं मायने?

बैठक में बीजेपी विधायक का यह बयान जब दे रहे थे तब तमाम भाजपा नेताओ कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश व बीजेपी महामंत्री संदीप गुप्ता भी मौजूद थे। ऐसे में तमाम विरोधी पार्टियों के नेता BJP MLA दिनेश रावत के इस बयान को आड़े हाथों ले रहे हैं। उनका कहना है कि क्या भाजपा विधायक का यह कहना है कि किसी नेता को किसी पार्टी से टिकट नहीं मांगना चाहिये?

अगर कोई भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ता है तो उसके पास कार्रवाई के लिए बुलडोजर भेज दिया जाएगा। कुल मिलाकर बीजेपी विधायक दिनेश रावत के इस बयान ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। साथ ही साथ पार्टी में अंदरखाने यह बहस भी छेड़ दी है कि किसी अन्य को टिकट मांगना गलत है।

Next Story