- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- किसानों पर हमले का...
किसानों पर हमले का दूसरे BJP MLA पर आरोप, योगेंद्र यादव ने 'दंगाइयों के सामने मूकदर्शक पुलिस' का वीडियो किया शेयर
जनज्वार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के बाद अब मीडिया के एक धड़े में भी आवाज उठने लगी है कि आखिर उपद्रवी पुलिस की मौजूदगी में धरनास्थल तक पहुंच कैसे रहे और उपद्रव कर रहे हैं। कल सिंघु बॉर्डर के बाद गाजीपुर बॉर्डर में भी पथराव और हमले होते हुए देखे गए। इस उपद्रव के बीच अब भाजपा के दो विधायकों का नाम खुलकर सामने आ रहा है। इस मामले में के बाद बीजेपी एमएलए नंद किशोर गुर्जर का नाम आने के बाद एक और बीजेपी एमएलए सुनील शर्मा का नाम आया है।
गुरुवार 28 जनवरी को लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखी गई थी। इस चिट्ठी में गुर्जर ने लिखा था कि किसानों द्वारा तिरंगे का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन उपद्रवियों को देशद्रोही घोषित करते हुए शूट एट साइट का आर्डर दिया जाए। अगर यह नहीं किया जा सकता तो उन्हें आदेश दिया जाए वह लोग इन्हें पीट-पीट कर धरने से खदेड़ने का काम करेंगे।
#DelhiUnderAttack
— Nand Kishor Gurjar (@nkgurjar4bjp) January 27, 2021
गणतंत्र दिवस पर हुआ उपद्रव देश पर हुए आतंकी हमले से भी बड़ा हमला है क्योंकि भारतीय स्वतंत्रता और अस्मिता का प्रतीक लालकिला और तिरंगा के अपमान से लोगों में भारी रोष है। इस विषय में मा. @AmitShah जी को पत्र लिखकर अवगत कराया है। @ANINewsUP@News18UP#mlaloni
1/2 pic.twitter.com/oKFX2CyoRt
भाजपा के साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा पर भी गुंडे भेज कर किसानों पर हमला कराए जाने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों पर विधायक का कहना है कि राकेश टिकैत अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। गाजियाबाद और साहिबाबाद की जनता उनके खिलाफ़ आक्रोशित है। टिकैत धरनास्थल से निकलकर जनता के बीच आयें उन्हें पता चल जाएगा कि जनता उनसे कितनी नाराज है।
राकेश टिकेत ने जो आरोप लगाया है उसका जवाब। अपने तम्बू लेके चुप चाप निकल जाइए । #MLASahibabad #KisanAndolan @nstomar @OfficeofJPNadda @myogiadityanath pic.twitter.com/hRPg9vBFbD
— Sunil Sharma MLA (@sunilsharma_bjp) January 28, 2021
इससे पहले कल एक उपद्रवी जो दिल्ली के नरेला से एक भाजपा पार्षद का पति है उसे उपद्रव करते देखा गया। कुछ ही देर बाद इसी उपद्रवी की फ़ोटो गृहमंत्री अमित शाह के साथ सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई। लेकिन इस सबके बीच एक बड़ी बात जो है वह ये की दीप सिद्धू कहाँ है? उस पर कोई क्यों सवाल नहीं उठा रहा है? इन तमाम बातों से सारे पर्दे अपने आप उठ रहे हैं कि कहीं ना कहीं इन सभी हमलों और उपद्रव के पीछे भाजपा और उसके लोग ही शामिल हैं।
सिंघु बवाल मामले पर राजद ने किया था ट्वीट, योगेंद्र यादव ने की अपील
किसान आंदोलन में शामिल स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से सिंघु बाॅर्डर मामले पर अपनी बात रखी है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी को लोकल होने के नाम पर किसानों को धमकाने-डराने न दें, अगर कोई ऐसा करता है तो किसान के साथ उठ खड़े होइए और कहिए कि हमारा भाई है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब वाले हैं, तो उसके यूपी वाले हरियाणा वाले उठ खड़े होइए। एक जगह के लोगों के साथ दूसरी जगह के लोग उसे अपना भाई बनाकर उठ खड़े होइए। उन्होंने कहा कि धर्म-जाति के नाम पर आंदोलन को दबाने व बांटने की कोशिश हो रही है।
योगेंद्र यादव ने कहा कि परसों गाजीपुर में यह इंतजार किया जा रहा था कि टिकैत गिरफ्तारी दे दें और बीजेपी के दो एमएलए अपने गुंडों के साथ वहां खड़े थे कि इसके बाद हिंसा फैला दी जाएगी और कहा जाएगा कि आपसी संघर्ष हुआ। उन्होंने कहा कि सिंघु बाॅर्डर पर नकाबपोश गुंडे पुलिस के सामने से निकल रहे हैं, जहां कोई नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे भी वहां जाते हैं तो उनका आई कार्ड देखा जाता है।
ये उन्हीं कार्यकर्ताओं-नेताओं को ही शांतिपूर्ण आंदोलनों में पत्थरबाजी, हुड़दंग, तोड़-फोड़, मारपीट और दंगा करने क्यों भेजते है जिनकी इनके विशिष्ट नेताओं के साथ फ़ोटो होता है। क्या दंगा करने वाले ऐसे तत्वों को इन नेताओं से कुछ विशेष ही मोटिवेशन प्राप्त होता है? pic.twitter.com/zJ95H7AnF9
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 29, 2021
योगेंद्र यादव ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें सुरक्षा कर्मियों के सामने लोग नारेबाजी करते हुए गुजर रहे हैं और सुरक्षा बल मूकदर्शक हैं। सिंघु बार्डर पर पत्थरबाजी किए जाने का न्यूज वीडियो क्लिप भी योगेंद्र यादव ने दिखाया जिसमें पुलिस मूक दर्शक दिख रही है। वीडियो क्लिप में पुलिस दंगाइयों से हाथ मिलाते दिख रही है। योगेंद्र यादव ने कहा कि मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार ये बीजेपी के स्थानीय लोग हैं और खबर है कि आज फिर नरेला के अंतर्गत लोगों को इकट्ठा किया जा रहा है और ऐसा होने जा रहा है। ऐसी ही खबर टिकरी से आ रही है।
एक विशेष अपील : किसानो पर गुंडों के हमले को रोक सकते हैं आप #FarmersProtest https://t.co/5vK890iafJ
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) January 30, 2021