Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

CAA-NRC लाए तो दूसरा शाहीन बाग कर देंगे खड़ा, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मोदी सरकार को चेतावनी

Janjwar Desk
22 Nov 2021 4:29 AM GMT
up news
x

(ओवैसी ने दी मोदी को चेतावनी)

तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरी तपस्या में कमी रह गई, उससे साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि आखिर हमारे देश के प्रधानमंत्री कितने बड़े ऐक्टिंगबाज हैं...

CAA-NRC : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार 21 नवंबर को चेतावनी दी कि अगर सरकार NPR (नेशनल पापुलेशन रजिस्टर) और NRC (नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटिज़न्स) कानून लाएगी तो हम एक और नया 'शाहीन बाग' खड़ा कर देंगे। गौरतलब है कि CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में एक लंबा विरोध प्रदर्शन चला था, हजारों लोग धरने पर बैठे थे, जो कोरोना स्थिति पैदा होने के बाद वहां से हटे थे।

यूपी के बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने दूसरा शाहीन बाग खड़ा करने की चेतावनी दी है। ओवैसी ने कहा कि, 'अगर वह एनपीआर, एनआरसी कानून बनाएंगे, तो हम सड़कों पर उतरेंगे और एक और शाहीन बाग सामने आएगा।' हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से CAA वापस लेने की अपील भी की। उन्होंने कहा, 'मैं पीएम मोदी और बीजेपी से कृषि कानूनों की तरह CAA भी रद्द करने की अपील करता हूं क्योंकि यह संविधान के खिलाफ है।'

मोदी को बताया सबसे बड़ा अभिनेता

इसके अलावा रामपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज हैं और गलती से राजनीति में आ गए, वरना बेचारे फिल्म इंडस्ट्री वालों का क्या होता, सारे अवार्ड तो मोदी जी ही जीत जाते।' उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरी तपस्या में कमी रह गई, उससे साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि आखिर हमारे देश के प्रधानमंत्री कितने बड़े ऐक्टिंगबाज हैं।'

ओवैसी ने कहा, 'आंदोलन में 750 किसान मर गये, फ‍िर भी अपनी जमीन नहीं छोड़ी और डटे रहे, तपस्या उसे कहते हैं और आप (मोदी) कहते हैं कि मेरी तपस्या में कोई कमी रह गई। अरे मोदी जी अपने आप को हीरो बनाने में आप कभी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।' उन्होंने आरोप लगाया कि आगामी चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी ने काले कानून वापस लिए हैं।

Next Story

विविध