Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

लखनऊ की दिव्यांशी को सीबीएसइ 12वीं में मिले 600 में 600 अंक, बनीं टाॅपर

Janjwar Desk
13 July 2020 5:48 PM GMT
लखनऊ की दिव्यांशी को सीबीएसइ 12वीं में मिले 600 में 600 अंक, बनीं टाॅपर
x

जनज्वार। लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में 600 में 600 अंक प्राप्त कर पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। सोमवार को आए सीबीएसइ 12 के रिजल्ट में टॉप होने पर उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने उनसे भेंट कर उन्हें बधाई दी है। इसके साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।


दिव्यांशी नवयुग रेडियंस स्कूल की छात्रा हैं दिव्यांशी जैन के विषय हैं इतिहास, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र व इंश्योरेंस हैं। सभी विषयों में उन्हें 100 में 100 यानी पूरे अंक हासिल हुए हैं। उनकी मां सीमा जैन एक गृहिणी हैं और पिता राकेश प्रकाश जैन बिजनेसमैन है। उनकी शहर के गणेशगंज में दुकान है। दिव्यांशी की सफलता के बाद उनके घर में बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

सीबीएसइ ने सोमवार, 13 जुलाई को 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें 88.78 प्रतिशत बच्चे सफल रहे। यह परिणाम पिछले साल की तुलना में बेहतर है। इस साल 10.59 लाख बच्चों ने बारहवीं में सफलता हासिल की है।

Next Story

विविध