जनज्वार। उत्तर प्रदेश के बांदा स्थित चमरौडी में तिहरे हत्याकांड हड़कंप मच गया। इस घटना में प्रयागराज में तैनात एक सिपाही समेत मां और बहन की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे चचेरे भाइयों से विवाद की बात सामने आ रही है।
शुक्रवार की देर रात लगभग 11 बजे बाँदा के चमरौडी चौराहे के पास घटना को अंजाम दिया गया। प्रयागराज में तैनात सिपाही अभिषेक वर्मा का परिवार चमरौडी चौराहे के पास अलीगंज रोड पर रहता है। शुक्रवार 20 नवंबर की रात सिपाही का अपने चचेरे भाइयों से विवाद हो गया।
विवाद के बाद देर रात तकरीबन 11 बजे हमलावरों ने सिपाही अभिषेक वर्मा पर कुल्हाड़ी व अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। सिपाही को बचाने आई 21 वर्षीय बहन निशा और 50 वर्षीय मां रमा देवी पर भी हमला कर दिया। हमले में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर आईजी के सत्यनारायण सहित एसपी एसएस मीणा भी मौके पर पहुंचे। मौके से मिले कारतूस के खोखों से गोली चलने की आशंका भी जताई जा रही है। आईजी के मुताबिक दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया हैए बाकी की तलाश जारी है।