Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

योगीराज में जारी है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 5,571 नए केस, 57 की मौत

Janjwar Desk
1 Sep 2020 5:30 AM GMT
योगीराज में जारी है कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 5,571 नए केस, 57 की मौत
x
file photo

जनज्वार। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमितों का आंकड़ा दिन पर दिन लगातार तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 57 लोगों की मौत हो चुकी है और 5,571 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में संक्रमण से 57 और लोगों की मौत हो गई इनमें सबसे ज्यादा आठ मौतें लखनऊ में हुई हैं।

इसके अलावा कानपुर नगर में छह, वाराणसी, अयोध्या, शाहजहांपुर तथा हापुड़ में तीन-तीन, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, देवरिया, जौनपुर, रामपुर तथा फर्रुखाबाद में दो-दो जबकि बलरामपुर, ललितपुर, रायबरेली, मऊ, मैनपुरी, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, हरदोई तथा झांसी में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से 3,542 लोगों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में राज्य में 5,571 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 760 नए मामले लखनऊ में आए हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में 370, गोरखपुर में 315 और प्रयागराज में 301 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 4,537 मरीज कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह उबर कर ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस वक्त 55,538 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

बता दें कि देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा दिनों दिन लगातार तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबकि, संक्रमितों का आंकड़ा 36,91,166 तक पहुंच गया है और 65,288 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से अब तक 28,39,882 लोग ठीक हो चुके हैं।

Next Story

विविध