Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

हाथरस में पीड़िता के परिवार की सुरक्षा क्यों नहीं कर पाए, माले ने कहा मुख्यमंत्री योगी दें जवाब

Janjwar Desk
3 March 2021 2:09 PM GMT
हाथरस में पीड़िता के परिवार की सुरक्षा क्यों नहीं कर पाए, माले ने कहा मुख्यमंत्री योगी दें जवाब
x
माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने बुधवार 3 मार्च को जारी बयान में कहा कि हत्याकांड के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है, जो अपराधियों को संरक्षण देती है। जमानत पर छूटा मुख्य आरोपी गौरव शर्मा ढाई साल से छुट्टा घूम रहा था और आखिरकार उसने बीते सोमवार 1 मार्च को खेत में काम कर रहे पीड़िता के पिता को दिनदहाड़े पूरे परिवार के सामने अपने गिरोह के साथ पहुंचकर गोलियों से छलनी कर दिया।

जनज्वार ब्यूरो/लखनऊ। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने हाथरस में अपनी बेटी के साथ छेड़खानी की रिपोर्ट लिखाने वाले अधेड़ पिता की सरेआम मुख्य आरोपी व उसके गुर्गों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने की घटना की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने सवाल किया कि हाथरस में पीड़िता के परिवार की सुरक्षा क्यों नहीं कर पाए, मुख्यमंत्री योगी जवाब दें।

माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने बुधवार 3 मार्च को जारी बयान में कहा कि हत्याकांड के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है, जो अपराधियों को संरक्षण देती है। जमानत पर छूटा मुख्य आरोपी गौरव शर्मा ढाई साल से छुट्टा घूम रहा था और आखिरकार उसने बीते सोमवार 1 मार्च को खेत में काम कर रहे पीड़िता के पिता को दिनदहाड़े पूरे परिवार के सामने अपने गिरोह के साथ पहुंचकर गोलियों से छलनी कर दिया।

माले नेता ने कहा कि हाथरस के सासनी थानाक्षेत्र के नौजरपुर गांव में हुई उक्त घटना की भयावहता बताती है कि योगी सरकार में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं। इसके पहले हाथरस जिले में ही दलित लड़की की रेप के बाद हत्या की घटना हो चुकी है। इसमें सीबीआई जांच के बाद न्याय मिलना अभी बाकी ही है कि एक और दुर्दांत घटना हो गई।

घटना हुए दो दिन हो गए, मगर आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। माले राज्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल है। उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

Next Story

विविध