- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी के ललितपुर से...
यूपी के ललितपुर से दलित बुजुर्ग को पीटकर पिला दी पेशाब, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रौंड़ा गांव में एक बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट करने तथा जबरन पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
गौरतलब है कि रौंड़ा निवासी अमर और चऊवा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। दी गई तहरीर में दोनो का आरोप है कि बीती 11 अक्टूबर को शाम साढ़े सात बजे, वह हनुमत अहिरवार की दुकान से कुछ सामान ले रहे थे। तभी गांव के ही सोनू और नरेंद्र आए और गालियां देकर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने लगे। उन्होंने राजीनामा करने से मना करने पर लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इससे अमर व चऊवा को हाथ पैरों में काफी चोटें आई हैं और दोनों लोगों ने जान से मारने की धमकी दी गई है।
मारपीट के दौरान मौके पर गांव व मोहल्ले के अन्य लोगों ने बीच बचाव किया। बताया गया कि सोनू आपराधिक किस्म का व्यक्ति है, इससे पूर्व भी कई घटनाओं में शामिल रह चुका है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट, गाली-गलौज कर मारपीट व जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
A person called Sonu Yadav was forcing me to drink his urine, filled in a cup. When I refused, he attacked me with a stick. He had attacked my son with an axe, few days ago & we had complained against him to police. So he was forcing us to compromise: Amar, Roda village resident https://t.co/WXP49NC0Pa pic.twitter.com/RLSwXFypbF
— ANI UP (@ANINewsUP) October 13, 2020
ग्राम रौंड़ा निवासी अमर और चऊवा द्वारा उक्त मारपीट के मामले का एक और शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पीड़ित अमर व चऊवा ने विपक्षियों पर मारपीट के साथ ही आरोप लगाया है कि इनमें से एक आरोपी एक शिशि में मूत्र भरकर लाया और कहने लगा कि इसे नहीं पीने पर उसे जान से मार देंगे।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मामला मारपीट का ही है। पेशाब पिलाने के प्रयास की बात सामने नहीं आई है। उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Few influential people thrashed 2 villagers in Roda village. Police registered an FIR as soon as it was informed. Main accused has been arrested & search is on for others involved in this case. We won't tolerate any sort of bullying: Mirza Manzar Beg, SP, Lalitpur, Uttar Pradesh https://t.co/Nz4CfImvFp pic.twitter.com/4WyfBjaukm
— ANI UP (@ANINewsUP) October 13, 2020
एसपी मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि ग्राम रोंड़ा में दबंगों द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई है। इसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।