Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Etawah Accident News: अनियंत्रित ट्रक में घुसी स्लीपर बस, बच्ची समेत 4 की मौत 3 दर्जन से अधिक घायल

Janjwar Desk
23 Oct 2022 10:57 AM IST
Etawah Accident News: अनियंत्रित ट्रक में घुसी स्लीपर बस, बच्ची समेत 4 की मौत 3 दर्जन से अधिक घायल
x
Etawah Accident News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 42 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Etawah Accident News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 42 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। जैसे ही चैनल नंबर 103 के पास पहुंची तो हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सैफई इंस्पेक्टर रमेश सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीएम और एसएसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे। वहीं, 42 जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। हादसा इतना भीषण था कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन क्रेनों की मदद से बस में फंसे घायलों को निकाला गया। बस में 60 लोग सवार थे।

इटावा में एक्सप्रेस-वे के 103 माइलस्टोन टिमरुआ के पास देर रात करीब ढाई बजे गोरखपुर से अजमेर की ओर जा रही स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई। बताया जाता है कि टायर फटने से तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया तभी पीछे से आ रही स्लीपर बस उसमें जा घुसी। बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चीखपुकार मची तो एक्सप्रेस वे पर चल रहा यातायात जहां का तहां रुक गया। एक्सप्रेस वे कंट्रोल रूम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही एक दर्जन एंबुलेंस और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। बस में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है। घायलों को सैफई पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इटावा एसएसपी जेपी सिंह ने बताया कि टिमरुआ के पास हुए हादसे में बच्ची समेत चार की मौत हुई है जबकि 25 लोग गंभीर है। सभी को सैफई पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

हादसे में किसकी हुई मौत?

भीषण सड़क हादसे में 7 साल की आशी उर्फ श्रेया निवासी आगरा, 35 वर्षीय हामिद अली पुत्र अयूब निवासी भूरकेश्वर, झुंझुनूं राजस्थान, 52 वर्षीय सुमेर सिंह गुर्जर पुत्र छेथमल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड जयपुर और 32 साल के सोनू कुमार चतुर्वेदी पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी तहसील करौली जिला करौली, राजस्थान की मौत हो गई।

Next Story

विविध