Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Fatehpur News : दलित युवक क़ो कस्टडी में पीटकर मार डालने का आरोप, भाई बोला छोड़ने के लिए पुलिस ने मांगे 3 लाख

Janjwar Desk
9 Oct 2022 11:17 AM GMT
Fatehpur News : दलित युवक क़ो कस्टडी में पीटकर मार डालने का आरोप, भाई बोला छोड़ने के लिए पुलिस ने मांगे 3 लाख
x

Fatehpur News : दलित युवक क़ो कस्टडी में पीटकर मार डालने का आरोप, भाई बोला छोड़ने के लिए पुलिस ने मांगे 3 लाख

Fatehpur News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में चार दिन से राधानगर चौकी में बिठाये गए ATM हैकिंग के आरोपी की आज रविवार 9 अक्टूबर की सुबह मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया।

Fatehpur News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में चार दिन से राधानगर चौकी में बिठाये गए ATM हैकिंग के आरोपी की आज रविवार 9 अक्टूबर की सुबह मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर क्षेत्र के जयराम नगर मोहल्ले का 28 वर्षीय सत्येंद्र कोरी गौरव शुक्ला के घर पर किराए में रहता था। मूल रूप से कीर्ति खेड़ा थाना ललौली के रहने वाले थे। युवक को एटीएम (ATM) से धोखाधड़ी के मामले में राधानगर चौकी पुलिस ने पकड़ा था। जहां आज रविवार सुबह सत्येंद्र की मौत हो गई। सिंचाई विभाग में जेई पद पर तैनात मृतक के बड़े भाई अरविंद ने बताया कि पुलिस सत्येंद्र को गुरुवार रात घर से उठा ले गई थी।

घर से उठा ले जाने के बाद उसे छोड़ने की एवज में तीन लाख रुपये मांगे जा रहे थे। रुपयों का इंतजाम नहीं हो सका था। वह राधानगर चौकी शनिवार रात पहुंचे थे और छोटे भाई को खाना देकर लौट आए थे। जिसके बाद पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे भाई की मौत की सूचना दी। मृतक के भाई का कहना है की भाई की पुलिस ने पीट - पीटकर हत्या की है।

एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। लापरवाही बरतने और कई दिनों से पुलिस चौकी में युवक को बैठाने के आरोप में निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विकास सिंह और कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। मृतक का पंचायतनामा मजिस्ट्रेट के द्वारा भरा जाएगा। पैनल बनाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध