- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Firozabad News: अचानक...
Firozabad News: अचानक जमीन में समा गया मासूम- बंद कुआ धसने से हुआ हादसा
Firozabad News। यूपी के फिरोजाबाद में एक मकान की आंगन अचानक धस गई। जिसमें पांच साल का मासूम समा गया। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। जैसी ही जमीन धह जाने की जानकारी लोगों को हुई भारी भीड जमा हो गई। बच्चे को बाहर निकाले जाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। डर इस बात का भी था कि ये जमीन और अधिक गहराई में न धंस जाए। बड़ी ही सावधानी के साथ बच्चे को साड़ी में बाल्टी बांधकर उसके सहारे से बाहर निकाला गया। बच्चे के सुरक्षित बाहर आने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। परिजनों ने बताया कि जिस जगह में हादसा हुआ उस जगह 30 साल पहले कुआं था।
मामला थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव रसूलाबाद का है। 10 जुलाई रविवार रात करीब आठ बजे बंटू घर के कमरे में बैठा था। बारिश हो रही थी। बंटू ने कमरे में ही खाना मंगाया। बंटू का पांच साल का बेटा अशोक खाने की थाली लेकर कमरे की ओर आ रहा था।
बताया गया है कि अशोक जैसे ही आंगन में पहुंचा, तभी जमीन धंस गई और वह जमीन के अंदर समा गया। बेटे की आवाज सुनकर बंटू वहां दौड़कर पहुंचा। जमीन को धंसा देख उसके होश उड़ गए।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आये और भीड़ मौके पर जुट गई। परिजनों ने लोगों की मदद से बच्चे को बाहर निकालने के लिए एक प्लास्टिक की बाल्टी को साड़ी में बांधकर करीब 15 फीट गहरे कुएं में डाल दिया। बच्चे को सावधानी के साथ उसके अंदर बैठने के लिए कहा गया। बच्चा जैसे ही बाल्टी में बैठा, परिजनों ने उसे खींचकर बाहर निकाल लिया। कूंए में गिरने से घायल मासूम को उपचार के लिए परिजन अस्पताल ले गए।
बंटू के मुताबिक उनके पिता शोलीराम ने पानी के लिए कुएं को खुदवाया था, लेकिन कुएं में पानी खारा होने के कारण उसे बंद करा दिया गया था। बारिश का पानी जाने की वजह से बंद कुआं धंस गया तथा यह हादसा हो गया है। चिकित्सकों ने बच्चे की हालत संतोष जनक बतायी है।