- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- योगी सरकार के...
योगी सरकार के वैक्सीनेशन विज्ञापन पर पूर्व IAS ने ली चुटकी, कहा फिर सामने आया सरकार का 'दुर्गेश चौधरी'
जनज्वार ब्यूरो, लखनऊ। किसी को दुर्गेश चौधरी याद है क्या? वही दुर्गेश चौधरी जिसे लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस के ट्विटर हैंडल से शेयर किए वीडियो में दावा किया गया था कि दुर्गेश चौधरी नाम के एक शख्स को लेखपाल की नौकरी मिली है। किसी को याद हो ना हो सूबे के एक पूर्व IAS ने वैक्सीनेशन की सहुलियतों पर लेकर सरकार के विज्ञापन में नए दुर्गेश चौधरी को खोज लिया है और जबरदस्त चुटकी ली है।
लखनऊ में 18-44 साल के वैक्सीन ग्रुप के लिए कोई रजिस्ट्रेशन नहीं खुला है, कोई वेकन्सी नहीं आ रही, पूरी यूपी का यही हाल है l
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) May 8, 2021
हमारी टीम उन गरीब लोगों के रजिस्ट्रेशन में मदद कर रही है
जो रजिस्ट्रेशन करना नहीं जानते,
वैक्सीन वाले 'दुर्गेश चौधरी' का विज्ञापन कितना झूठा है! pic.twitter.com/IwGiPGRj5O
आसान भाषा में समझें तो दुर्गेश चौधरी वो सख्श था जिसे बीते 5 सालों में लेखपाल की भर्ती ना निकलने के बावजूद भी लेखपाल की नौकरी मिली थी। खुद दुर्गेश चौधरी ने राज्य सरकार के विज्ञापनी वीडियो में आकर बोला था कि उसे बिना किसी पैरवी आसानी से नौकरी मिली। और तो दुर्गेश ने योगी बाबा का धन्यवाद भी किया था। जब इसकी सच्चाई सामने आई तो दुर्गेश चौधरी ट्रोल होने लगे।
ट्रोल हुए तो पता चला कि अखिलेश यादव की सरकार के बाद सूबे में लेखपाल की कोई भर्ती निकली ही नहीं। मीडिया दुर्गेश को खोजने लगा। दुर्गेश मिला तो बताया कि उससे ऐसा कहने को कहा गया था। बाद में जादा किरकिरी होने पर दुर्गेश भाग गया या भगा दिया गया अभी तक रहस्य बना हुआ है। इस कोरोना महामारी के समय कल एक वीडियो फिर सामने आया है। जिसमें 34 वर्षीय सजल कुमार सिंह ने दावा किया है कि उसे कोरोना वैक्सीनेशन में कोइ दिक्कत नहीं हुई। 5 मिनट में वैक्सीन लग गई।
हाहाहा।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) May 7, 2021
उत्तरप्रदेश सरकार का जवाब नहीं।
अभी कल ही हम बात कर रहे थे की 'दुर्गेश चौधरी' की तर्ज पर लोग आते ही होंगे सरकार की तारीफ करने।
और आज वीडियो भी जारी हो गया, देखिए और आनंद लिजिए।
वैक्सीन भले ना हो, पर वैक्सीनेशन एकदम अच्छे से चल रहा है। 😂😂
pic.twitter.com/DyxruvgOf8
सरकार द्वारा बनवाए गए इस विज्ञापन के वीडियो पर पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने चुटकी लेते हुए लिखा कि 'हाहाहा। उत्तरप्रदेश सरकार का जवाब नहीं।अभी कल ही हम बात कर रहे थे की 'दुर्गेश चौधरी' की तर्ज पर लोग आते ही होंगे सरकार की तारीफ करने, और आज वीडियो भी जारी हो गया, देखिए और आनंद लिजिए। वैक्सीन भले ना हो, पर वैक्सीनेशन एकदम अच्छे से चल रहा है।'
सरकार द्वारा खड़ा किया गया नया 'दुर्गेश चौधरी' खुद कह रहा है 'मैं झूठ नहीं बोल रहा हूँ'।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) May 7, 2021
इन सब फ़र्ज़ी प्रचार तंत्रों पर जनता का पैसा फूंकने से बेहतर होता की आप वैक्सीनेशन तेज करते।
बहुतों को पंजीकरण करने में सहयोग की ज़रूरत है, लोग लाइनों में खड़े होकर निराश लौट रहे हैं।
सूर्य प्रताप अपने दूसरे ट्वीट में लिखते हैं 'सरकार द्वारा खड़ा किया गया नया 'दुर्गेश चौधरी' खुद कह रहा है 'मैं झूठ नहीं बोल रहा हूँ'।इन सब फ़र्ज़ी प्रचार तंत्रों पर जनता का पैसा फूंकने से बेहतर होता की आप वैक्सीनेशन तेज करते।बहुतों को पंजीकरण करने में सहयोग की ज़रूरत है, लोग लाइनों में खड़े होकर निराश लौट रहे हैं।'
दरअसल भाजपा की केंद्र और राज्यों की सरकार पर विज्ञापन प्रेमी सरकार होने का आरोप लगता रहता है। ऐसे में जब आम जनता गर्मी और धूप के बीच लाईनो में पिस रही है तब सरकार विज्ञापन से भृम पैदा करने का काम कर रही है। मिथ्या बातें की जा रही हैं। सुविधाएं करने की बजाए पत्रकारों और जनता को दबाया जा रहा है। नैतिक जिम्मेदारी पर पर्दा डाला जा रहा है।