Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Gautambuddh Nagar News: Mobile के लिए मां-बाप ने डांटा तो 18 वर्षीय बेटी ने छोड़ा घर, 3 माह से लापता लड़की को नहीं तलाश पाई UP Police

Janjwar Desk
25 March 2022 6:09 AM GMT
Gautambuddh Nagar News: Mobile के लिए मां-बाप ने डांटा तो 18 वर्षीय बेटी ने छोड़ा घर, 3 माह से लापता लड़की को नहीं तलाश पाई UP Police
x

Gautambuddh Nagar News: Mobile के लिए मां-बाप ने डांटा तो 18 वर्षीय बेटी ने छोड़ा घर, 3 माह से लापता लड़की को नहीं तलाश पाई UP Police

Gautambuddh Nagar News: यूपी के गौतमबुद्ध नगर के चिपियाना बुजुर्ग में रहने वाली 18 वर्षीय युवती लापता हो गई। बेटी की गुमशुदगी के बाद पिता ने थाना बिसरख में उपस्थित होकर पुलिस को कंप्लेन दी।

Gautambuddh Nagar News: यूपी के गौतमबुद्ध नगर के चिपियाना बुजुर्ग में रहने वाली 18 वर्षीय युवती लापता हो गई। बेटी की गुमशुदगी के बाद पिता ने थाना बिसरख में उपस्थित होकर पुलिस को कंप्लेन दी। बावजूद 3 महीने बीतने के बाद लापता बेटी का कोई अता-पता नहीं चल सका है।

जानकारी के मुताबिक चिपियाना बुजुर्ग की साईं एंक्लेव कालोनी के 63 A ब्लॉक में रहने वाले अरविंद कुमार सिंह पुत्र रामलगन सिंह ने 01 जनवरी 2022 को थाना बिसरख में सूचना दी कि, उनकी 18 वर्षीय पुत्री 31 दिसंबर 2021 की शाम 4 बजे से लापता है। पिता का कहना है कि, 'शुरू में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रहे थे, आज तक उनके द्वारा कोई रणनीति नहीं बनाई गई।'

पीड़ित पिता अरविंद कुमार ने इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह, आज सपथ लेने जा रहे सूबे के मुखिया योगी अदित्यनाथ समेत तमाम आलाधिकारियों को टैग कर ट्वीट करते हुए मदद की गुहार लगाई है। लेकिन अब तक उनकी पुत्री का कोई पता नहीं चल सका है।

जनज्वार से बात करते हुए अरविंद फ़ोन पर रोने लगते हैं। कहते हैं बेटी की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि वह लापता है या फिर अन्य कोई बात हो। बेटी नाराज होकर चली गई है। हमने उसे फ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से डांट दिया था, जिसके बाद वह नाराज होकर चली गई है। जिस दिन बेटी गई है उस दिन गाजियाबाद की एक मिठाई की दुकान पर सोई है, यह बात CCTV फुटेज से साफ हुई है।

पिता ने बताया हमने कभी अपनी बेटी को नहीं डांटा-मारा। बस हम मां बाप है तो उसकी अच्छाई भलाई के लिए कहा था। आजकल फ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल बच्चों पर बुरा प्रभाव डालता है। हमने पूछा कि क्या इस दौरान एक बार भी बेटी का फ़ोन नहीं आया, जिसका जवाब उन्होंने नहीं में दिया और फिर से आवाज भारी हो गई।

इनपुट है कि पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग के एंगल से जोड़कर भी पड़ताल कर रही है। लेकिन 31 dec 2021 से गायब लड़की की 24 मार्च तक चलती पड़ताल पुलिस को सवालों के घेरे में ला खड़ा करती है। एक मां बाप का रोकर बुरा हाल है और पुलिस महकमा सिर्फ तसल्ली देने में लगा है। पिता अरविंद कहते हैं, चलिए मान लिया पुलिस डिपार्टमेंट में छोटे ओहदे के अफसर टरकाऊ काम करते हैं लेकिन ऊपर के जो अफसर अधिकारी होते हैं, वो क्या कर रहे हैं? हालांकि, पुलिस इस संबंध में कह रही कि 'थाना बिसरख पर गुमशुदगी दर्ज है, तलाश हेतु पहले से अधिक टीमें लगाई गई है। जल्द ही बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी।'

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध