Begin typing your search above and press return to search.
सिक्योरिटी

Gonda News : गोंडा में पूछताछ के लिए थाने लाए गये युवक की कस्टडी में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

Janjwar Desk
15 Sept 2022 12:10 PM IST
Gonda News : गोंडा में पूछताछ के लिए थाने लाए गये युवक की कस्टडी में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
x

Gonda News : गोंडा में पूछताछ के लिए थाने लाए गये युवक की कस्टडी में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

Gonda Custodial Death : उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा में पूछताछ के लिए बुलाए गए एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है।

Gonda Custodial Death : उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा में पूछताछ के लिए बुलाए गए एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ गई। इस वजह से पुलिसकर्मियों ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक को पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर की हत्या के मामले में पुलिस स्टेशन में बुलाया था।

जानकारी के मुताबिक मामला शहर के थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर माझा गांव का है। इस गांव में झोलाछाप डॉक्टर की हत्या के मामले में देवनारायण यादव नाम के युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन बुधवार 14 संतंबर की शाम उसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। पुलिस के बुलाने पर दोपहर करीब तीन बजे देवा अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचा। उसके दो घंटे बाद पुलिस की पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई। मृतक युवक देवनारायण उर्फ देवा बिजली में संविदा कर्मी लाइनमैन के तौर पर नौकरी करता था।

पुलिसकर्मियों ने तबीतय बिगड़ने की दी सूचना

मृतक युवक के ताऊ राज बहादुर यादव का आरोप है कि हत्या के मामले में पुलिस ने बेटे का थाने बुलाया था। बुधवार को लगभग तीन बजे नवाबगंज के थाने के कोतवाल ने एसओजी वालों को लड़का सौंप दिया था। उसके बाद बताया गया कि लड़का बेहोश हो गया है जिला अस्पताल में देख लो आकर लेकिन जब तक अस्पताल पहुंचे तो बेटे की मौत हो चुकी थी। मृतक युवक के बड़े पापा का आरोप है कि पुलिस वालों ने युवक की हत्या कर दी है। बेटे की मौत पर परिजन इंसाफ मांग रहे हैं।

क्या कहना है एसपी का?

इस मामले को लेकर एसपी आकाश तोमर का कहना है कि, 'जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने में लाया गया था और उससे पूछताछ की जा रही थी। फिर पता चला है कि उसकी तबीयत खराब हुई थी, उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मृतक युवक के परिजन की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवक का पोस्टमार्टम पैनल से कराया जाएगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध