Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Hardoi News: हरदोई के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 32 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, जानें क्या है पूरा मामला

Janjwar Desk
19 Sept 2022 11:21 AM IST
Hardoi News: हरदोई के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 32 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, जानें क्या है पूरा मामला
x

Hardoi News: हरदोई के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 32 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, जानें क्या है पूरा मामला

Hardoi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential Girls School) में खाना खाने से 32 छात्राएं अचानक बीमार हो गई है।

Hardoi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential Girls School) में खाना खाने से 32 छात्राएं अचानक बीमार हो गई है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया हैं। आनन-फानन में सभी छात्राओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

इसके साथ ही 8 छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एसडीएम सदर व सीएमओ समेत अन्य अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर छात्राओं की हालचाल का जायजा लिया। वही घटना के बाद भी बीएसए हरदोई न तो कस्तूरबा विद्यालय ( Kasturba Gandhi Residential Girls School) पहुंचे और न ही जिला अस्पताल पहुंचे। इतनी बड़ी घटना घटित होने के बावजूद भी बीएसए का न होना चर्चा का विषय बन गया है।

वही एसडीएम स्वाति शुक्ला (SDM Swati Shukla) ने बताया कि पूरे मामले में जांच बैठा दी गई है। दरअसल, छात्राएं सीएचसी पर लगे स्वास्थ्य मेले (Health Fair) में गई थीं। जब छात्राएं वापस स्कूल पहुंचीं तो उनकी हालत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ने के बाद सभी छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पिहानी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

हालांकि इस बारे में वार्डन का कहना है कि दोपहर में उन्हें कुछ दवा दी गई। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। वहीं डॉक्टर का कहना है कि जहरीला खाना खाने से छात्राओं की हालत खराब हो गई है। वहीं छात्राओं ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे उन्होंने स्कूल में कोल्हापुरी और चावल खाए। थोड़ी देर बाद कुछ छात्राओं के पेट में दर्द और उल्टी होने लगी। जिसके बाद वार्डन गरिमा वाजपेयी छात्राओं को लेकर सीएचसी पहुंचीं। जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू किया गया।

वार्डन ने बताया कि कैल्शियम और एल्बेंडाजोल दवा (calcium and albendazole) के सेवन से सभी छात्राओं की तबीयत खराब हो गई है। वही सीएचसी अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना हैं कि सीएचसी में स्वास्थ्य मेले के दौरान ऐसी कोई दवा नहीं दी गई थी। जिससे छात्राओं को परेशानी होती। सभी छात्राएं फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) की शिकार हुई हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध