Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Hathras News: पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, बोली- पालिका का बाबू मांगता है रिश्वत

Janjwar Desk
2 Aug 2022 9:35 PM IST
Hathras News: पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, बोली- पालिका का बाबू मांगता है रिश्वत
x
Hathras News: पालिका का बाबू दुकान स्थानांतरण करने में रिश्वत मांगता है। इससे परेशान होकर महिला पानी की टंकी में चढ़ गई। पीडिता का आरोप इसकी शिकायत अधिकारियो से भी की गई कोई सुनवाई नहीं हुई।

Hathras News: पालिका का बाबू दुकान स्थानांतरण करने में रिशवत मांगता है। इससे परेशान होकर महिला पानी की टंकी में चढ़ गई। पीडिता का आरोप इसकी शिकायत अधिकारियो से भी की गई कोई सुनवाई नहीं हुई। पालिका अधिकारियों और कर्मचारी पर नाराज महिला मंगलवार दोपहर को कलक्ट्रेट पहुंच गई। महिला वहां पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला ने अधिकारियों रवैये के प्रति आक्रोश जताया। जानकारी मिलते एडीएम बसंत अग्रवाल आये उन्होंने महिला को समझा बुझाकर शांत किया और टंकी से नीचे उतरवाया। घटना के दौरान अधिकारियों में हडकंप मचा रहा।


हाथरस की रतनकुंज कालोनी करवला निवासी सुनीता सिंह दोपहर ढाई बजे करीब कलक्ट्रेट पहुंच गई। इसके बाद परिसर में बनीं पानी की टंकी पर चढ़ गई। सुनीता का कहना था कि नगर पालिका परिषद की दुकान संख्या चार को स्थानांतरण के संबंध में कार्यालयों के चक्कर काट रही हूं। कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई।

आरोप है कि स्थानांतरण काे लेकर एक बाबू 40 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत नहीं देने पर अभद्र व्यवहार करता है। इसके संबंध में 17 जून को समाधान दिवस में शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एडीएम बसंत अग्रवाल ने उसे समझा बुझाकर शांत किया और नीचे उतरवाया। एडीएम ने प्रभारी ईओ को मौके पर बुलाया और महिला की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये है। इस घटना को लेकर भारी भीड़ जुट गई।

Next Story

विविध