Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत 11 घायल

Janjwar Desk
9 Feb 2021 6:44 AM GMT
वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत 11 घायल
x
जानकारी के मुताबिक सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी 112 वर्षीय व्रद्धा धनदेई देवी का रविवार 7 फरवरी को निधन हो गया था। खजुरा गांव निवासी धनदेई के दामाद लक्ष्मीशंकर गांव के लोगों के साथ अंतिम संस्कार के लिए शव वाराणसी ले गए थे।

जनज्वार ब्यूरो/लखनऊ। यूपी के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव लहंगपुर के पास आज मंगलवार तड़के तकरीबन साढ़े 3 बजे ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में पिकअप सवार 11 अन्य लोग जख्मी हो गए। जिनमें 6 की हालत गंभीर है। सभी को जिला अस्पताल वाराणसी में भर्ती कराया गया है। यह सभी मृतक एक दाह संस्कार से लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी 112 वर्षीय व्रद्धा धनदेई देवी का रविवार 7 फरवरी को निधन हो गया था। खजुरा गांव निवासी धनदेई के दामाद लक्ष्मीशंकर गांव के लोगों के साथ अंतिम संस्कार के लिए शव वाराणसी ले गए थे।

दाह संस्कार से लौटते समय जौनपुर-वाराणसी सीमा पर लहंगपुर गांव के पास सुबह साढ़े तीन बजे विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। पिकअप सवार 58 वर्षीय अमर बहादुर यादव पुत्र मोहन, 38 वर्षीय रामश्रृंगार यादव पुत्र मोखन, 38 वर्षीय मुन्नीलाल यादव पुत्र रामदुलार, 48 वर्षीय इंद्रजीत यादव, 60 वर्षीय कमला प्रसाद यादव पुत्र रामदवर यादव, 65 वर्षीय रामकुमार पुत्र बोधी निवासी जलालपुर थाना सरायख्वाजा की मौके पर ही मौत हो गई।

इसके अलावा अन्य 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर कुछ दूरी पर मौजूद फूलपुर थाना के औद्योगिक क्षेत्र चौकी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। घायलों को बाहर निकालकर पिंडरा और जौनपुर जिला अस्पताल भिजवाया गया। सूचना पर जलालपुर, फूलपुर एसओ भी मौके पर पहुंचे। एएसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार सहित तमाम पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर जानकारी जुटा रहा है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

Next Story

विविध