Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Jhansi News: शादी का झांसा देकर तीन साल रिलेशनशिप में रहा युवक, अब MMS बनाकर कर रहा ब्लैकमेल

Janjwar Desk
27 July 2022 12:30 PM IST
Jhansi News: शादी का झांसा देकर तीन साल रिलेशनशिप में रहा युवक, अब MMS बनाकर कर रहा ब्लैकमेल
x

Jhansi News: शादी का झांसा देकर तीन साल रिलेशनशिप में रहा युवक, अब MMS बनाकर कर रहा ब्लैकमेल

Jhansi News: झांसी जिले में लडकी का अशलील वीडियों बना कर वायरल कर देने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता है। लड़की को जाब दिलाने के बहाने आफिस बुलाया और अशलील वीडियो बना कर रुपयों की डिमाड करने लगा।

Jhansi News: झांसी जिले में लडकी का अशलील वीडियों बना कर वायरल कर देने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता है। लड़की को जाब दिलाने के बहाने आफिस बुलाया और अशलील वीडियो बना कर रुपयों की डिमाड करने लगा। आरोपी ने शादी करने का भरोसा देकर तीन सालों तक रिलेशनशिप में रहा और दूसरी युवती से शादी कर ली। युवती ने आरोपी के खिलाफ नवाबाद थाना में छेड़छाड़, रुपयें की डिमांड करना व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया है।

2020 में हुई थी जान पहचान

पीड़िता ने बताया कि 2020 में जॉब के लिए तैयारी कर रही थी। तभी उसकी पुष्पेंद्र राजपूत नाम के युवक से मुलाकात हुई। वह फाइनेंस कंपनी में जॉब करता था। पुष्पेंद्र ने अपनी कंपनी में जॉब दिलाने का भरोसा देकर मोबाइल नंबर ले लिया और बात करने लगा। एक बार ऑफिस भी बुलाया। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। पुष्पेंद्र ने शादी करने के लिए कहा, तो लड़की ने जॉब लगने के बाद शादी करने की बात कही।

अश्लील वीडियो बनाया

पीडिता के मुताबिक पुष्पेंद्र ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और वीडियो के आधार पर रुपयों की मांग करने लगा। नहीं देने पर वीडियो और फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। जान से मारने की धमकी दी। लड़की के माता-पिता की मौत हो चुकी है। इसलिए वह डरी हुई है।

शादी करने का वादा कर दिया धोखा

पीडिता ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया पुष्पेद्र तीन सालों तक रिलेशनशिप में रहा, वह शादी से मुकर गया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। युवक ने दूसरी जगह शादी कर ली है।

Next Story

विविध