Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Jodhpur Crime News: जोधपुर में टांके में मिले एक ही परिवार के 5 लोगों के शव, FSL टीम मौके पर, जानें मामला

Janjwar Desk
4 Nov 2022 8:21 PM IST
Jodhpur Crime News: जोधपुर में टांके में मिले एक ही परिवार के 5 लोगों के शव, FSL टीम मौके पर, जानें मामला
x
Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर में एक युवक ने पूरे परिवार की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर लिया. उसने पिता को कुल्हाड़ी से मारा और मां व दो बेटों को नींद की गोलियां खिलाकर टैंक में फेंक दिया.

Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर में एक युवक ने पूरे परिवार की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर लिया. उसने पिता को कुल्हाड़ी से मारा और मां व दो बेटों को नींद की गोलियां खिलाकर टैंक में फेंक दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी की पत्नी परिवार से अलग रहने की जिद कर रही थी, जिसकी वजह से वह परेशान था.

यह दिल दहला देने वाली वारदात लोहावट के पीलवां गांव की है. किसान शंकर लाल (38) ने गुरुवार शाम पहले अपने पिता सोनाराम (65) पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया और मौके से भाग गया. सोनाराम को घायल देख कुछ लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हालांकि युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है. घर पहुंचकर शंकर ने बाकी परिजन के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं. इससे सभी बेहोश हो गए तो सबसे पहले अपनी मां चंपा (55) को घर में बने पानी के टांके (टंकी) में फेंक दिया. उसका बेटा लक्ष्मण (14) भी वहीं सो रहा था, उसे भी टंकी में फेंक दिया. शंकर का छोटा बेटा दिनेश (8) अपनी मां के पास सो रहा था, सुबह करीब 5 बजे उसे भी टंकी में फेंक दिया. शुक्रवार सुबह लोगों ने टंकी में शव तैरते देखे और पुलिस को सूचना दी. जोधपुर ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया कि शुरुआती जांच में पत्नी से विवाद की बात सामने आई है, लेकिन अभी पुख्ता कुछ नहीं है.

पुलिस ने बताया कि शंकर ने अपने भाई की पत्नी को भी नींद की गोलियां दी थी. ये भी कहा कि इसे आराम मिलेगा. वह गोली लेकर अपने बच्चों के साथ कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर दिया. सामने आया कि वह भाई की पत्नी को भी मारना चाहता था लेकिन दरवाजा बंद होने की वजह से भाभी और बच्चे बच गए.

पत्नी मैना ने पुलिस को बताया कि जब नींद से उठी तब उसने घर में खून देखा और घर के सभी लोग वहां नहीं थे. वह दौड़ कर खेत में गई तो ससुर को लहुलुहान देखा और शोर मचाया. आस-पास से लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पिता को अस्पताल पहुंचाया.

Next Story

विविध