- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर इनकाउंटर व...
कानपुर इनकाउंटर व विकास दुबे पर यूपी पुलिस की अहम प्रेस कान्फ्रेंस, अपराधियों ने पुलिस वालों को कैसे मारा?
जनज्वार। कानपुर इनकाउंटर व गैंगस्टर विकास दुबे पर उत्तरप्रदेश के एडीजी (लाॅ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार मंगलवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस कान्फ्रेंस कर पूरी घटना का ब्यौरा देने के साथ पुलिस का पक्ष रखा है। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि तीन जुलाई को आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस वालों के हथियार भी लूट लिए।
After killing the 8 policemen on July 3 at Bikru village, the accused had also looted the arms of our policemen: Prashant Kumar, UP ADG Law & Order. #KanpurEncounter pic.twitter.com/OJX1zeY4Z9
— ANI UP (@ANINewsUP) July 14, 2020
एडीजी ने कहा कि कानपुर के बिकरू गांव में शहीद हुए पलिस जवानों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ है कि अपराधियों ने पुलिस वालों की हत्या करने के लिए तेज हथियार व बंदूक का प्रयोग किया। शहीद सर्किल आफिसर देवेंद्र मिश्रा को चार गोलियां लगी थीं।
एडीजी ने कहा कि कानपुर में पुलिस कर्मियों की हत्या के कुल 21 अपराधी हैं, जिसमें चार गिरफ्तार हुए हैं और विकास दुबे सहित छह पुलिस के द्वारा मारे गए। उन्होंने कहा कि ये पुलिस की अलग-अलग कार्रवाइयों में मारे गए हैं।
पुलिस के अनुसार, विकास दुबे ने अपने गिरोह के सदस्यों को पुलिस से लूटे गए हथियारों को छिपाने के लिए कहा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस ने अपने इनकाउंटर में बताया कि सर्च के दौरान विकास दुबे के घर से एके 47 रायफल, 17 कारतूस और एक अन्य गिरफ्तार शशिकांत के घर से इंसास रायफल व 20 कारतूस बरामद किए गए हैं।
विकास दुबे के घर से सर्च के दौरान AK47, रायफल, 17 कारतूस और शशिकांत (गिरफ्तार वांछित अभियुक्त व 50 हजार इनामी) के घर से इंसास रायफल और 20कारतूस बरामद किए गए: प्रशांत कुमार यूपी ADG कानून व्यवस्था, कानपुर एनकाउंटर pic.twitter.com/0HS8kg19F9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2020
Vikas Dubey had asked his gang members to hide the looted arms & ammunition at his residence at Bikru village. During search at Vikas Dubey's residence, we recovered the looted arms: Prashant Kumar, UP ADG Law & Order. #KanpurEncounter pic.twitter.com/KeQ6jrsXlh
— ANI UP (@ANINewsUP) July 14, 2020
एडीजी ने कहा कि इस हत्याकांड के 11 अपराधियों की पुलिस अभी तलाश कर रही है।
एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि इस मामले में शशिकांत की गिरफ्तारी भी हुई है, वह गिरफ्तार किए गए चार अपराधियों में एक है।