Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

यूपी की बहादुर पुलिस का बड़ा कारनामा, मास्क नहीं पहनने पर बकरे को किया गिरफ्तार

Janjwar Desk
27 July 2020 12:32 PM IST
यूपी की बहादुर पुलिस का बड़ा कारनामा, मास्क नहीं पहनने पर बकरे को किया गिरफ्तार
x
सोशल मीडिया साइट्स पर बकरे को पुलिस हिरासत में लेने की तसवीरें व वीडियो वायरल हो गईं हैं। यह घटना रविवार की है जब साप्ताहिक लाॅकडाउन था...

जनज्वार, कानपुर। कानपुर पुलिस लगातार अपनी किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रही है। पुलिस के कारनामे आए दिन अखबारों की सुर्खियां बन रहे हैं। अपराधियों के आगे पस्त दिखने वाली पुलिस लॉकडाउन में अजब-गजब कारनामे करती दिख रही है। ऐसा ही एक मामला कानपुर के बेकनगंज थाने की पुलिस का सामने आया है। वीकेंड लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क के घूम रहे एक बकरे को पुलिस जीप में डालकर थाने ले आई। इसके बाद मालिक को बकरे को घर में रखने की हिदायत देकर छोड़ा।

बेकनगंज पुलिस के इस हास्यास्पद सतर्कता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपनी कार्यप्रणाली को लेकर कानपुर पुलिस लगातार सवालों के घेरे में बनी हुई है। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं इनसे पुलिस की फजीहत हो रही है। ऐसा ही एक मामला बेकनगंज थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां लॉकडाउन का पालन कराने में पुलिस की अतिरिक्त सतर्कता ने उसका मजाक बना दिया।

बेकनगंज क्षेत्र से पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पुलिस वाले एक बकरे को सरकारी जीप में डालकर ले जाते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में दावा किया गया कि पुलिस वाले बिना मास्क लगाए घूमने के अपराध में बकरे को पकड़कर थाने ले गए। वहीं जब बकरा मालिक को इस बात की जानकारी हुई तो वह थाने पहुंच गया। जहां उसने पुलिसकर्मियों से उसका बकरा छोड़े जाने के लिए गुहार लगाई। बताया जा रहा है कि बकरा को आवारा न छोड़ने की हिदायत देकर पुलिसकर्मियों ने बकरे को उसके मालिक के हवाले कर दिया।

लोग पुलिस द्वारा जीप में बिठाकर बकरे को थाने ले जाने के वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड करते हुए तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि आदमी के बाद अब जानवरों पर पुलिस की नजर। तो वहीं एक यूजर ने लिखा कानपुर में अब जानवर भी सुरक्षित नहीं बचे। कुल मिलाकर लोग पुलिस की इस तेजी पर खूब ताने कस रहे हैं।

सीओ अनवरगंज सैफुद्दीन बैग से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बेकनगंज पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान बिना मास्क लगाए एक युवक बकरे को लेकर जा रहा था। जो पुलिस को देख कर बकरा छोड़कर फरार हो गया। लावारिस हालत में बकरे को देख पुलिस उसे जीप में लाद कर थाने ले आई। बाद में बकरा मालिक के थाने में पहुंचने पर बकरा उसके हवाले कर दिया गया।

Next Story

विविध