- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर के IG ने कहा,...
कानपुर के IG ने कहा, पुलिस इनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे
जनज्वार। विकास दुबे की गुरुवार को उज्जैन में हुई गिरफ्तारी की तरह ही उसकी मौत की पहली सूचना आने पर भी यह विवाद उत्पन्न हो गया कि वह दुर्घटना के बाद की परिस्थितियों में मारा गया या पुलिस ने उसका इनकाउंटर किया। इस मामले में कानपुर रेंज के आइजी मोहित अग्रवाल ने कुछ हद तक तसवीर साफ की है। उन्होंने कहा कि वह इनकाउंटर में मारा गया।
4 policemen were injured in the accident today. Vikas Dubey has been killed in police encounter: IG Kanpur Mohit Agarwal pic.twitter.com/nfT1ISiITw
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2020
आइजी ने कहा कि इस दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इससे पहले कानपुर पश्चिम के एसपी ने कहा था कि विकास दुबे ने वाहन दुर्घटना के बाद एक पुलिस वाले की पिस्टल छिन कर भागने की कोशिश की, इसके बाद पुलिस ने उसे घेर कर कंबिंग चलाया और उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उसने गोली चला दी, जिसके बाद वह पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया।
गौरतलब है कि इससे पहले 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले विकास दुबे के बारे में कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा था कि इस तरह 8 पुलिसवालों को मार देना किसी आतंकी घटना से कम नहीं है। विकास के साथ वही सलूक होगा जो एक आतंकवादी के साथ होता है।
Body of gangster Vikas Dubey who was killed in police encounter today, at LLR Hospital in Kanpur. pic.twitter.com/82X50eFiaJ
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2020
इसी के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या आईजी ने जो इशारा किया था, विकास दुबे की मौत ठीक वैसे ही नहीं हुई है, क्योंकि अक्सर आतंकवादी एनकाउंटर में मार दिये जाते हैं।