Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Kanpur News : बुजुर्ग ने सीएम और पीएम के नाम लिखी फरियादी चिट्ठी, फिर ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी, क्या न्याय दिलाएंगे प्रधानसेवक?

Janjwar Desk
23 July 2022 2:18 PM IST
कानपुर न्यूज : बुजुर्ग ने सीएम और पीएम के नाम लिखी फरियादी चिट्ठी, फिर ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी, क्या न्याय दिलाएंगे प्रधानसेवक?
x

कानपुर न्यूज : बुजुर्ग ने सीएम और पीएम के नाम लिखी फरियादी चिट्ठी, फिर ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी, क्या न्याय दिलाएंगे प्रधानसेवक?

Kanpur News : बुजुर्ग ने सीएम और पीएम के नाम लिखी फरियादी चिट्ठी, फिर ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी, क्या न्याय दिलाएंगे प्रधानसेवक?

Kanpur News : उत्तर प्रदेश ( Uttar pradesh ) के कानपुर में जेके कॉटन मिल प्रबंधक के प्रताड़ना से आजिज एक 73 वर्षीय बुजुर्ग हृदयनारायण श्रीवास्तव ( Hridaynarayan Srivastava suicide ) ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड करने से पहले उन्होंने बुलडोजर बाबा ( Buldozer baba ) यानि सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानसेवक ( Pradhansewak ) नरेंद्र मोदी के नाम फरियादी चिट्ठी भी लिखी थी। अपनी चिट्ठी में वर्षों से कॉटन मिल प्रबंधक के अमानवीय प्रताड़ना का जिक्र किया है। इस राज का पर्दाफाश सुसाइड लेटर से हुआ है।

प्रधानसेवक और बुलडोजर बाबा से की दोषियों को सजा दिलाने की अपील

कानपुर जेके कॉटन मिल से रिटायर्ड 73 साल के बुजुर्ग हृदयनारायण श्रीवास्तव ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बुलडोजर बाबा यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है। सुसाइड नोट में मृतक बुजुर्ग ने जेके कॉटन मिल के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएम योगी और पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाते हुए बुजुर्ग ने लिखा कि दोषियों को बख्शा ना जाए।

यह मामला कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र के कमला क्लब इलाके से जुड़ा है। कानपुर पुलिस के मुताबिक मृतक बुजुर्ग का नाम हृदयनारायण श्रीवास्तव था। सुसाइड नोट के मुताबिक जेके कॉटन मिल के प्रबंधक संजय दुबे और सुरक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह उन्हें प्रताड़ित करते थे। बुजुर्ग ने लिखा कि इन दोनों ने मिलकर उनके घर की बिजली और पानी तक का कनेक्शन कटवा दिया था। कंपनी की तरफ से उन्हें कुछ रुपए दिए जाने थे। वे भी उन्हें नहीं दिए गए।

फिलहाल, कानपुर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस बीच परिजनों ने कमला क्लब गेट के पास शव को रखकर खूब हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कानपुर पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर उन्हें शांत करवाया। साथ ही FIR दर्ज करके आरोपियों को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

Kanpur News : बता दें कि बुजुर्ग हृदयनारायण श्रीवास्तव कमला क्लब इलाके स्थित बंगले में पत्नी उर्मिला, तीन बेटे और बहू के साथ रहते थे। वह 20 जुलाई को अपने घर से निकले पर लौटे नहीं। गुरुवार को उनकी तलाश शुरू की गई तो पड़ोसी आरडी पाल ने बताया कि घर से निकलने के बाद हृदयनारायण ने पड़ोसी पीके जैन को एक पत्र दिया था। हृदयनारायण के बेटे ने यह पत्र खोला तो उसके होश उड़ गए। पत्र में सुसाइड करने की बात लिखी थी।

मृतक बुजुर्ग के परिजनों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जेब्रा के सिपाहियों ने जानकारी दी कि बुधवार को ही जरीब चौकी रेलवे क्रासिंग के पास एक बुजुर्ग ने ट्रेन से कटकर जान दी थी। सिपाहियों को परिवार वालों ने फोटो दिखाई तो पहचान हुई। शव अनवरगंज जीआरपी ने पंचनामा कर शिनाख्त के लिए मार्चुरी में रखा दिया था। बेटे सौरभ ने जाकर शव की शिनाख्त की।

अब कमला क्लब के लोग सीएम और पीएम मोदी से पूछ रहे हैं कि 73 वर्षीय बुजुर्ग ने केजे कॉटन मिल के प्रबंधकों के प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की है। क्या सीएम और पीएम उन्हें न्याय दिला पाएंगे। कॉटन मिल प्रबंधकों ने रिटायरमेंट के लाखों रुपए अभी तक वापस नहीं किए हैं। क्या प्रधानसेवक बुजुर्ग के साथ परिजनों को उनके पैसे दिलाएंगे। इतना ही नहीं मिल प्रबंधन और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Next Story

विविध