- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Karwa Chauth 2022:...
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर गर्लफ्रेंड को करा रहा था शॉपिंग, पत्नी ने बीच बाजार में की पिटाई

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर गर्लफ्रेंड को करा रहा था शॉपिंग, पत्नी ने बीच बाजार में की पिटाई
Karwa Chauth 2022: करवाचौथ के दिन गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराना एक युवक को महंगा पड़ गया। इस बात की भनक लगते ही मौके पर पहुंची पत्नी ने बीच बाजार पति की चप्पल से पिटाई कर दी। इसके साथ ही पत्नी ने पति की गर्लफ्रेंड की भी जमकर क्लास ली और दोनों के सिर से इश्क का भूत उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया जबकि उसकी गर्लफ्रेंड को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
#Karwachauth #karwachauthspecial #ghaziabad #uttarpradesh #viral #viralvideos #chand #moon
— Janjwar Media (@janjwar_com) October 14, 2022
गाजियाबाद में करवाचौथ पर प्रेमिका को शॉपिंग करा रहे पति को भरेबाजार धुन दिया बीवी ने, दिन में दिखा दिया चांद@ghaziabadpolice pic.twitter.com/jGmVWLVS4S
दरअसल, गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र निवासी महिला की शादी विजयनगर के रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के बाद कुछ महीनों तक तो सब ठीक रहा लेकिन बाद में दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी।दोनों के बीच हर दिन किसी न किसी बात को लेकर कलह होते रहता था। जिसके बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। महिला के पति का एक दूसरी महिला के साथ संबंध था। इसी बीच गुरुवार को करवा चौथ के दिन पति अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड को शॉपिंग करा रहा था।
इस बात की जानकारी मिलते ही महिला आगबबूला होकर मौके पर पहुंच गई और दोनों को रंगे हाथ धर दबोचा। महिला ने आव देखा न ताव बीच सड़क पर पति और उसकी गर्लफ्रेंड पर चप्पलों की बौछार कर दी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को साथ ले गई।





