- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Kisan Samman Nidhi:...
Kisan Samman Nidhi: अयोध्या में 7 हजार 352 मृतकों के खातों में भेज दी किसान सम्मान निधि की रकम, करोड़ों का लगा चूना तो नींद से जागा विभाग
Kisan Samman Nidhi: अयोध्या में 7 हजार 352 मृतकों के खातों में भेज दी किसान सम्मान निधि की रकम, करोड़ों का लगा चूना तो नींद से जागा विभाग
Kisan Samman Nidhi : यूपी में किसान सम्मान निधि को लेकर अयोध्या जिले में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। आंकड़ों के मुताबिक लगभग 7 हजार 352 मृत किसान पीएम सम्मान निधि ले रहे हैं। एक दिसंबर 2018 से शुरू हुई इस योजना में अब तक 11 बार दो-दो हजार रुपये कुल 16 करोड़ 17 लाख 44 हजार रुपये इन किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं। सत्यापन में इसका खुलासा होने के बाद कृषि विभाग अब मुर्दों को दी गई राशि की वसूली करने की तैयारी में है।
बता दें कि अयोध्या में कुल 375818 किसान हैं। सम्मान निधि में फर्जीवाड़े की शिकायतों के बाद अब तक हुए सत्यापन के बाद जो तस्वीर सामने आई वो चौंकाने वाली है। इस सत्यापन के अनुसार करीब 7 हजार 352 ऐसे किसान हैं जिनकी एक या दो किश्त के बाद मौत हो गई।
इसके बाद भी उनके खाते में किसान सम्मान राशि भेजी जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक सदर तहसील में 870, रुदौली में 1861, बीकापुर में 1725, मिल्कीपुर में 1361 व सोहावल में 1535 किसान मृत हो चुके हैं। कृषि विभाग द्वारा कराए गए भूलेख सत्यापन में यह आंकड़ा सामने आया है। हालांकि अभी तक केवल 74.14 फीसदी 278782 किसानों का ही सत्यापन का कार्य हुआ है। अभी भी 97036 किसानों का सत्यापन बाकी है। ऐसे में शत प्रतिशत सत्यापन की रिपोर्ट सामने आने पर और भी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ सकते हैं।
इस योजना का लाभ भूमिहीन किसान भी उठा रहे हैं। जबकि नियम के मुताबिक भूमिहीन इस योजना के लिए पात्र ही नहीं हैं। आंकड़े के मुताबिक जिले में कुल 8350 भूमिहीन किसान चिह्नित किए गए हैं। जो पात्र न होते हुए भी योजना का लाभ उठा रहे हैं। जानकारी के अनुसार तहसील सदर में 2427, रुदौली में 1095, बीकापुर में 3817, मिल्कीपुर में 687 व सोहावल में 324 किसान हैं ऐसे हैं जो भूमिहीन होने के बावजूद किसान सम्मान निधि की राशि डकार रहे हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत एक दिसंबर 2018 को हुई थी। यह योजना किसानों की आय बढ़ानेे के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये दिए जाते हैं। ये राशि किसानों के खाते में हर चार महीने के अंतराल में दो-दो हजार रुपये भेजी जाती है। जिले में अब तक किसानों को किसान सम्मान निधि की 11 किस्त दी जा चुकी हैं।
उप निदेशक कृषि डॉ. एसके त्रिपाठी का कहना है कि अभी भूलेख सत्यापन का काम चल रहा है। जिन किसानों को मृत्यु के बाद किसान सम्मान निधि की किस्त गई है। उसको वापस कराया जाएगा। मृत किसानों के परिजनों को वरासत होने के बाद उन्हें भी किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाएगा। उनसे हर हाल में रिकवरी कराई जायेगी।