Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Kushinagar News: कुशीनगर में टॉफी खाने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत, एक माह में ऐसे हुआ दूसरा मामला

Janjwar Desk
23 March 2022 7:50 AM GMT
Kushinagar News: कुशीनगर में टॉफी खाने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत, एक माह में ऐसे हुआ दूसरा मामला
x

Kushinagar News: कुशीनगर में टॉफी खाने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत, एक माह में ऐसे हुआ दूसरा मामला

Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर जिले में टॉफी खाने के बाद चार बच्चों की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना 23 मार्च दिन बुधवार की है। टॉफी के जहरीला होने के चलते यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।

जितेंद्र उपाध्याय की रिपोर्ट

Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर जिले में टॉफी खाने के बाद चार बच्चों की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना 23 मार्च दिन बुधवार की है। टॉफी के जहरीला होने के चलते यह हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। जिसके पीछे किसी के षडयंत्र की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने गांव के तीन लोगों पर जहरीला टॉफी फेककर इस घटना को अंजाम देनेा का आरोप लगाया है। जिसकी पुलिस तहकीकात कर रही है। कुशीनगर जिले में ही एक माह के पूर्व और एक बड़ा हादसा हुआ था। जिसमें शादी से जुड़े एक रस्म के दौरान कुंए में गिरने से 13 महिलाओं की मौत हो गई थी।

यह ताजा हादसा कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर गांव के सिंसई लठउर टोला की है। जहां सुबह सात बजे टॉफी खाने से 4 बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान मंजना 6 वर्ष, स्वीटी 3 वर्ष, समर 2 वर्ष पुत्र रसगुल व रसगुल की बहन खुशबू के 5 वर्षीय बेटे आयुष के रूप में हुई। इस घटना की खबर मिलते ही हर कोई पीड़ित परिवार के घर की तरफ दौड़ पड़ा। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक बच्चों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच करने में जुट गई है।हादसे के बाद से परिवार में जहां कोहराम मच गया है,वहीं गांव में घटना को लेकर मातमी सन्नाटा है।

घटना के संबंध में पीड़ित के पिता ने बताया कि सुबह छह बजे बच्चे सोकर उठे और घर के बाहर आए। इस दौरान देखा कि दरवाजे पर टॉफी और सिक्के बिखरे पड़े हैं। इसकी घरवालों को जानकारी देने के बजाए बच्चे सिक्के व टॉफी बटोर लिए। यहां बिखरे पड़े टॉफी के पीछे किसी की गहरी साजिश से अनजान ये बच्चे लालच बस टॉफी खाने लगे। खास बात है कि टॉफी खाने के क्षणभर बाद ही ये सभी बच्चे बेहोश होकर मौके पर ही गिर पड़े। इस वाकये को परिजन समझ पाते तब तक देर हो चुका था। गांव वालों ने अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस आने में विलंब होते देख बाइक से ही इन्हें सीएचसी भिजवाया, जहां चिकित्सक ने मासूम बच्चों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां ले जाते समय रास्ते में चारों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस व तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने घटना का जायजा लिया।


घटना की गंभीरता को देखते हुए अफसरों के माध्यम से वाकये की सूचना कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को तत्काल सभी आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया। साथ ही इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आदेश और जांच के निर्देश भी दिए। योगी आदित्यनाथ ने डीएम और सीएमओ को तत्काल मौके पर जाने को कहा तथा जांच के बाद रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं

अब तक की जांच में पता चला है कि टॉफी के अलावा नौ रुपये गठरी में मिले हैं। टॉफी गीली थी। टॉफी में किसी जहरीले पदार्थ की मिलावट की आशंका जताई जा रही है। परिजन तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। टॉफी के रैपर पर गोल्ड आलमंड चाकलेट डिलाइट लिखा हुआ है। सीओ कसया पीयूष कांत राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। टॉफी खाने से बच्चों के मौत की जानकारी हुई है। जांच पड़ताल चल रही है।

उधर 17 फरवरी को कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हुआ था। घटना की रात कुएं पर रखा स्लैब टूट गया, जिससे कई लोग उसमें गिर गए। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सभी महिलाएं शामिल थी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पीएम नरेन्द्र मोदी और ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया था। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार सुनकर व्यथित हूं। इस दर्दनाक हादसे में अपने परिजनों को खोने वाले सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध