- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Lucknow News:...
Lucknow News: गैगेंस्टर बंदी ने सर्किल अधिकारी और दो लंबरदार पर लगाये कथित कुकर्म के आरोप- जेल में जान से मारने की धमकी मिली
Lucknow News In Hindi। यूपी की लखनऊ कारागार के बंदी भी महफूज नहीं रहे। अब उन्हें जान का खतरा सताने लगा है। जेल में बंद कैदियों के कारनामे तो आपने कई बार सुने होंगे लेकिन इस बार जेल में बंद एक गैंगेस्टर ने कारागार के चक्राधिकारी व दो लंबरदार पर कथित कुकर्म करने के आरोप लगाए हैं। गैंगेस्टर कैदी ने अर्जी में विशेष न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गैंगस्टर, इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने की मांग की है। साथ ही अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
गैंगेस्टर करन कुमार गुप्ता पुत्र स्व: उमेश कुमार गुप्ता निवासी मो.सुभाष नगर,थाना सुभाष नगर बरेली ने लखनऊ कारागार के चक्राधिकारी सुधाकर राय गौतम व लंबरदार रंजीत पुत्र राम अधार,व कलिंगा पुत्र अपसा स्वामी पर कथित अप्राकृतिक दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायालय में अर्जी दी है।
गैंगेस्टर ने न्यायालय को दी गई अर्जी में बताया कि सुबह चक्र में गिनती के लिए निकला बिना किसी कारण के बुला लेते और अशलील बाते करते,अशलील इशारे करते और कहते कि तुम्हें जेल में रहना सुविधा पूर्वक तथा अपने घर वालों से रोजाना बात करनी है। मुझसे और मेरे लंबरदार से कथित कुकर्म करानी पडेगी। इससे मना करने पर मुझकों जान से मारने की धमकी दी गई। घटना 26 जुलाई 2022 की है। उपरोक्त चक्राधिकारी ने चक्र संख्या दो कार्यालय में बुलाया जहां लंबरदार कैदी रंजीत और कलिंगा मौजूद था। पहले आशलील बाते करने लगे और फिर कथित कुकर्म किया गया। तीनों ने धमकी दी यदि किसी अधिकारी या न्यायालय में शिकायत की तो जेल में फांसी लगाकर मार डालेंगे। जेल प्रशासन मेरे जानने वाले है। उनसे हमारी साठगांठ है, आत्महत्या घोषित करा देंगे। आरोपियों ने कथित कुकर्म के बाद जेल में तरह तरह की यातनाएं दे रहे है। गैंगेस्टर ने जेल में मार देने की बात कही है।
गैंगेस्टर के अधिवक्ता मधुकर मिश्रा के मुताबिक दो अगस्त को अदालत ने इस अर्जी पर जेल अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया था, तीन अगस्त को जेल अधीक्षक उपस्थित नहीं हुए। लिहाजा विशेष न्यायालय ने उनके इस कृत्य को कोर्ट के आदेश की अवमानना करार दिया। साथ ही उन्हें पांच अगस्त को इस मसले पर व्यक्तिगत रूप से तलब कर लिया। पांच जुलाई शुक्रवार को आदेश के अनुपालन में जेल अधीक्षक उपस्थित हुए और अपना स्पष्टीकरण भी दिया। विशेष न्यायालय ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया है
आधिकारी ने जेल के अंदर मार डालने की धमकी
थाना विभूतिखंड से गैंगेस्टर के मामले में निरुद्ध अभियुक्त के साथ यह कथित घटना 26 जुलाई की है। कहा गया है कि वह गिड़गिड़ाता रहा लेकिन बारी बारी जबरिया उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया। उसने अर्जी में धमकी देने का भी आरोप लगाया है। उसे च्रकाधिकारी ने धमकी दी है कि यदि इसकी शिकायत किसी से भी करोगे, तो तुम्हें जेल में फांसी लगाकर मार डालेंगे।
लखनऊ जेल से पहले भी ऐसे मामले सामने आये
लखनऊ कारागार में पहले भी बंदियों के साथ अभद्रता की शिकायतें आई हैं। बहुचर्चित पूर्व सीएमओ डा. वाइएस सचान की भी जेल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। सीबीआइ की विशेष अदालत ने हाल में ही सचान की मौत का हत्या और हत्या की साजिश माना है। इस प्रकरण की सुनवाई अभी जारी है। सोमवार को न्यायालय ने इस मामले से जुड़े तत्कालीन अधिकारियों को तलब किया है।