Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Maharajganj News: बीमार दारोगा ने छुट्टी मांगा तो कर दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति की संस्‍तुति- एसपी करेंगे जांच

Janjwar Desk
26 July 2022 5:15 PM GMT
Maharajganj News: बीमार दारोगा ने छुट्टी मांगा तो कर दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति की संस्‍तुति- एसपी करेंगे जांच
x

Maharajganj News: बीमार दारोगा ने छुट्टी मांगा तो कर दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति की संस्‍तुति- एसपी करेंगे जांच

Maharajganj News: जिले की निचलौल सीओ सर्किल में तैनात एक दारोगा ने अपनी बीमारी के हवाले का प्रार्थना पत्र सीओ को देकर अवकाश मांगा तो अनिवार्य सेवा‍निवृति की संस्‍तुति कर दी। यह मामला सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह को जांच सौंपी है।

Maharajganj News: जिले की निचलौल सीओ सर्किल में तैनात एक दारोगा ने अपनी बीमारी के हवाले का प्रार्थना पत्र सीओ को देकर अवकाश मांगा तो अनिवार्य सेवा‍निवृति की संस्‍तुति कर दी। यह मामला सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह को जांच सौंपी है।

मामला महराजगंज के निचलौल क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां एक दारोगा ने बीमारी का हवाला देते हुए अवकाश मांगा तो सीओ ने अवकाश के साथ अनिवार्य सेवानिवृत्ति की संस्तुति कर दी। 58 वर्षीय दारोगा ने 23 जुलाई को सीओ को प्रार्थना पत्र देकर अवकाश मांगा था। चिकित्सक ने उन्‍हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। दारोगा ने चिकित्‍सक की सलाह का हवाला देते हुए खुद को कार्य करने में असमर्थ बताया था।

बताया जा रहा है कि सीओ सुनील दत्त दुबे ने दारोगा के प्रार्थना पत्र पर अवकाश के साथ ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति की भी संस्तुति कर दी। सोशल मीडिया यह पत्र वायरल हो रहा है। एसपी ने मामले के जांच के आदेश एडिशनल एसपी को दिये है।

एसपी ने खबर को भ्रामक बताया, जांच बिठाई

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया अवकाश मांगने पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की भ्रामक खबर वायरल हो रही है। बताया एडिशनल एसपी को जांच करने के आदेश दिये । जांच रिपोर्ट आने के बाद ही प्रकरण को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ बताया जा सकता है। वहीं एडिशनल एसपी का कहना है कि जांच कर वह अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौपेंगे।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध