Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Mahoba News: फूड इंस्पेक्टर ने महिला SDM को दी गोली मारने की धमकी, ऑडियो वायरल हुआ, जांच के आदेश

Janjwar Desk
9 April 2022 10:02 AM IST
Mahoba News: फूड इंस्पेक्टर ने महिला SDM को दी गोली मारने की धमकी, ऑडियो वायरल हुआ, जांच के आदेश
x

Mahoba News: फूड इंस्पेक्टर ने महिला SDM को दी गोली मारने की धमकी, ऑडियो वायरल हुआ, जांच के आदेश

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी को जान से मारने की कथित धमकी देने वाले एक वायरल ऑडियो की जांच के स्थानीय प्रशासन ने आदेश दिये हैं।

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी को जान से मारने की कथित धमकी देने वाले एक वायरल ऑडियो की जांच के स्थानीय प्रशासन ने आदेश दिये हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महोबा के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कुलपहाड़ में तैनात उप जिलाधिकारी आईएएस श्वेता पांडेय को गोली मारने की धमकी भरा एक आडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपर जिला मजिस्ट्रेट आर एस वर्मा को मामले की जांच करने काे कहा गया है।

बता दें कि पिछले दिनों महोबा के कुलपहाड़ में फूड इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह शराब के नशे में एसडीएम स्वेता पांडेय के कार्यालय पहुंचे थे जहां उनके द्वारा एसडीएम से अभद्रता कर दी गई. फूड इंस्पेक्टर ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया और जब नायब तहसीलदार ने रोका तो उसके साथ भी गाली गलौज की. इस मामले में एसडीएम द्वारा फूड इंस्पेक्टर की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी और पुलिस हिरासत में फूड इंस्पेक्टर का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया था.

क्या था मामला

बताया जाता है कि पुलिस द्वारा एक तम्बाकू मिश्रित गुटखा से भरा पिकअप वाहन पकड़ा गया था जिस पर एसडीएम कुलपहाड़ स्वेता पांडेय ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे मगर फूड इंस्पेक्टर और कोतवाली प्रभारी ने बिना एसडीएम के जानकारी के ही वाहन छोड़ दिया. इसी मामले को लेकर फूड इंस्पेक्टर नागेंद्र को एसडीएम ने बुलाया था जहां उनके द्वारा शराब के नशे में एसडीएम से अभद्रता की गई जिसके बाद अब एसडीएम को गोली मारने का फूड इंस्पेक्टर का ऑडियो भी वायरल हो रहा है.

अधिकारी मामले के जांच की बात कह रहे हैं. महोबा के एएसपी आरके गौतम ने बताया कि एक तथाकथित पत्रकार और फूड इंस्पेक्टर के बीच हो रही बातचीत का ऑडिओ मिला है इसकी हर पहलू से जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध