- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Mahoba News: पुलिस...
Mahoba News: पुलिस प्रताड़ना से परेशान फांसी पर झूला बुजुर्ग, आक्रोशित परिजनों ने हाईवे किया जाम, दरोगा समेत सात पर मुकदमा
Mahoba News: पुलिस प्रताड़ना से परेशान फांसी पर झूला बुजुर्ग, आक्रोशित परिजनों ने हाईवे किया जाम, दरोगा समेत सात पर मुकदमा
Mahoba News: यूपी में महोबा जिले में एक चिटफंड कंपनी द्वारा हड़पने की नियत से लोगों के लाखों रुपयें जमा करा लिए। उल्टे पुलिस चिटफंड कंपनी के इशारे पर काम करती। कंपनी के एजेंट ने दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पर राजीनामा के लिए पुलिस प्रताड़ना से परेशान वृद्ध ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से आक्रोशित परिजनों ने बजरंग चौके के समीप कानपुर-सागर हाइवें पर शव रखकर जाम लगा दिया। रोड जाम की सूचना पर अधिकारी पहुंचे लोगों को कार्यवाही का भरोसा देकर शांत कराया। तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली ने दरोगा समेत सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना खरेला के बरायं गांव निवासी प्रमोद कुमार उदैनिया वर्तमान में शहर के बजरंग चौक स्थित आवास में रह रहे थे। 11 जुलाई सोमवार की रात उन्होंने मकान के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । मृतक के पुत्र अनिल कुमार के मुताबिक उसके पिता चिटफंड कंपनी में एजेंट थे। उन्होंने कंपनी में लाखों रुपये जमा कराया। समयसीमा पूरी होने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा था। जिससे जमाकर्ता पैसा वापसी को लेकर परेशान कर रहे थे और जानमाल की धमकी दे रहे थे।
पुलिस से शिकायत करने के बाद कंपनी के अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई। न्यायालय के आदेश पर 30 जून को कंपनी के 6 लोगों पर कोतवाली चरखारी में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप लगाया कि मामले की विवेचना कर रहे एसआई श्यामदेव कंपनी के अधिकारियों से मिलकर पिता पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। राजीनामा न करने पर जेल में डाल देने की धमकी दी जा रही थी। पिता से सादा स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर बनवाए गए और बाद में स्टांप टाइप्ड कराकर फोटोकॉपी पिता को दी गई। इसे पढ़कर पिता कै होश उड गये और परिजनों को सारी बात बताई। सोमवार की शाम दरोगा का दोबारा फोन आने पर नहीं उठाया और पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगा ली।
घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गये। उन्होंने शव हाईवे में रखकर आवागमन जाम कर दिया तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। सीओ राम प्रवेश राय ने कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इन पर दर्ज हुआ मुकदमा
मृतक के पुत्र अनिल कुमार की तहरीर पर कोतवाली महोबा में एएसडीएस इंफ्रा लि. कंपनी के डायरेक्टर सोहनलाल, कुबेर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जागेश्वर, सुनीता सिंह, मुमताज अहमद व कोतवाली चरखारी के एसआई श्यामदेव सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बताया
वृद्ध के आत्महत्या मामले की जांच सीओ सिटी कर रहे । जांच आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है। पुलिस कर्मचारी पर लगे आरोप की भी जांच कराई जा रही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।