Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Meerut News: 15 नाबालिग मुस्लिम बेटियों के निकाह में पहुंची पुलिस-रुकवाई शादी

Janjwar Desk
28 July 2022 8:51 PM IST
Meerut News: 15 नाबालिग मुस्लिम बेटियों के निकाह में पहुंची पुलिस-रुकवाई शादी
x

Meerut News: 15 नाबालिग मुस्लिम बेटियों के निकाह में पहुंची पुलिस-रुकवाई शादी

Meerut News: जिले में नाबालिग मुस्लिम लडकियों के निकाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है। किसी ने 1098 में सूचना दे दी। मौके पर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम ने शादी को रुकवाया और लड़कियों के कागजात मांगे सत्यापन कर रही है।

Meerut News: जिले में नाबालिग मुस्लिम लडकियों के निकाह कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है। किसी ने 1098 में सूचना दे दी। मौके पर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम ने शादी को रुकवाया और लड़कियों के कागजात मांगे सत्यापन कर रही है। यदि नाबालिग लडकियों की शादी कराने का मामला जांच में सही पाया गया त़ो दोषियों पर कार्यवाही होगी।

जानकारी के मुताबिक परतापुर में बिजली बंबा बाईपास पर एक मैरिज होम में नाबालिग लड़कियों की निकाह कराने का मामला सामने आया है। सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर 15 लड़कियों की शादी कराई जा रही थी। बताया जा रहा है कि ये लड़कियां नाबालिग हैं। जिनकी चुपचाप शादी कराई जा रही है। सूचना पर पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम ने शादी को रुकवाया और लड़कियों के कागजातों की जांच कराई जा रही है।

आज गुरुवार दोपहर को एक युवक ने मैरिज होम में नाबालिक बच्चियों की शादी की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दी। कॉलर की सूचना पर चाइल्ड लाइन की टीम परतापुर पुलिस के विवाह मंडप में पहुंची। जहां मुस्लिम मलिक एकता समिति नामक संस्था द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में 15 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराने की तैयारी हो रही थी। परतापुर थाना और एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं चाइल्ड लाइन की टीम एक विवाह मंडप पहुंची। शादी करने वाले जोड़ों के साथ उनके परिजन भी परेशान हो गए।बताया गया कि टीम को मौके पर वे लड़कियां और लड़के मिले जिनकी शादी होनी थी। टीम मिली लड़कियों से पूछताछ शुरू कर दी।

चाइल्ड लाइन टीम के लीडर मनमोहन ने बताया कि जिन लड़कियों की शादी हो रही है वे 18 साल से कम उम्र की बताई गई हैं। इन लड़कियों के कागजातों के जांच किये जा रहे हैं। जो भी लड़की नाबालिग निकलती है तो उसकी शादी कराने वालों पर मुकदमा कराया जाएगा।

Next Story

विविध