Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Mathura Shahi Masjid Dispute: योगी के मंत्री का बयान, मुसलमान- कृष्ण जन्मभूमि में स्थित 'सफ़ेद भवन' कर दें हिंदुओं के हवाले

Shabista
7 Dec 2021 10:46 AM GMT
Mathura Shahi Masjid Dispute: योगी के मंत्री का बयान, मुसलमान- कृष्ण जन्मभूमि में स्थित ‘सफ़ेद भवन’ कर दें हिंदुओं के हवाले
x

Mathura Shahi Masjid Dispute: योगी के मंत्री का बयान, मुसलमान- कृष्ण जन्मभूमि में स्थित ‘सफ़ेद भवन’ कर दें हिंदुओं के हवाले

Mathura Shahi Masjid Dispute: उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने मुस्लिम समाज से आह्वान किया है कि वे खुद आगे आकर मथुरा में 'श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर' में स्थित सफेद भवन (मस्जिद) को हिंदुओं के हवाले कर दें।

Mathura Shahi Masjid Dispute: उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने मुस्लिम समाज से आह्वान किया है कि वे खुद आगे आकर मथुरा में 'श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर' में स्थित सफेद भवन (मस्जिद) को हिंदुओं के हवाले कर दें। आनन्द स्वरूप ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अदालत ने अयोध्या मुद्दे का समाधान कर दिया लेकिन काशी (वाराणसी) और मथुरा में सफेद ढांचे हिंदुओं को आहत करते हैं। उनका इशारा काशी और मथुरा में बने दो मुस्लिम मजहबी ढांचों की ओर था ।

उन्होंने कहा ''वह समय भी आएगा जब मथुरा में हर हिंदु को चुभने वाला सफेद ढांचा अदालत की मदद से हटा दिया जाएगा। डॉ राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि भारत के मुसलमानों को यह मानना होगा कि राम और कृष्ण उनके पूर्वज थे और बाबर, अकबर तथा औरंगजेब हमलावर थे। उनके द्वारा बनाई गई किसी इमारत से स्वयं को संबद्ध न करें।'' आनन्द स्वरूप ने कहा ''मुस्लिम समुदाय को आगे आना चाहिए और मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में स्थित सफेद भवन को हिंदुओं को सौंप देना चाहिए। एक समय आयेगा, जब यह काम पूरा होगा।''

'मुसलमान वसीम रिजवी से कुछ सीखें'

आनंद स्वरूप ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के सनातन धर्म अपनाने से जुड़े सवाल पर कहा कि ये घर वापसी है और मुसलमानों को वसीम रिजवी का अनुकरण करना चाहिए. उन्होंने कहा "देश में सभी मुसलमान धर्मांतरित हैं. अगर वे अपना इतिहास देखेंगे तो पाएंगे कि 200 से 250 साल पहले वे हिंदू धर्म से इस्लाम में धर्मांतरित हुए थे. हम चाहेंगे कि उन सभी की 'घर वापसी' हो. भारत की मूल संस्कृति 'हिंदुत्व' और 'भारतीयता' की है जो एक दूसरे के पूरक हैं." शुक्ल ने समाजवादी पार्टी, उसके संस्थापक मुलायम सिंह यादव और अध्यक्ष अखिलेश यादव को "हिंदू विरोधी" करार दिया "जिन्होंने अयोध्या में निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश दिया था."

मथुरा में अब भी हालात तनावपूर्ण

उधर 6 दिसंबर बीत गया है लेकिन मथुरा में पुलिस और प्रशासन अभी भी चौकन्ना है और फ़िलहाल तीन लेयर की सुरक्षा मस्जिद और मंदिर के बाहर तैनात की गई है. आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्णा ने कहा कि आज का दिन तो शांति से गुजर गया लेकिन हमें सतर्क रहना होगा. थुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद आसपास हैं. हिंदू संगठनों का दावा है कि जिस जगह पर मस्जिद है, वहीं श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. उनका दावा ये भी है कि यहां पहले श्रीकृष्ण का मंदिर हुआ करता था जिसे 1669 में मुगल शासक औरंगजेब ने तुड़वा दिया था. हिंदू संगठनों ने अदालत में 2 अक्टूबर 1968 को श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान और शाही ईदगाह प्रबंधन समिति के बीच हुए समझौते को गलत बताते हुए याचिका दायर की है. उनकी मांग है कि इस समझौते को निरस्त किया जाए और ईदगाह मस्जिद की जमीन हिंदू पक्ष को सौंपी जाए.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, शहर की शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सोमवार शाम तक पांच लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं भड़काऊ पोस्ट डालने एवं इतने ही लोगों के खिलाफ आज श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार के समक्ष शांति भंग करने का प्रयास करने के मामले कार्रवाई की गई है. इस पूरी गहमागहमी के बीच, श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार के सामने 'जय श्रीराम' के नारे लगाकर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Next Story

विविध