Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Mukul Goyal News: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, डीजीपी पद से हटाए गए मुकुल गोयल

Janjwar Desk
12 May 2022 8:09 AM IST
Mukul Goyal News:  योगी सरकार का बड़ा एक्शन, डीजीपी पद से हटाए गए मुकुल गोयल
x

Mukul Goyal News: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, डीजीपी पद से हटाए गए मुकुल गोयल

Mukul Goyal News:उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल पर बड़ी कार्रवाई करते को बुधवार को हटा दिया गया है. मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते DGP पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया.

Mukul Goyal News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल पर बड़ी कार्रवाई करते को बुधवार को हटा दिया गया है. मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते DGP पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया. मुकुल गोयल कई दिनों से अवकाश पर चल रहे थे. इसके बाद से ADG प्रशांत कुमार DGP का कार्यभार देख रहे थे.

इससे पहले वह काफी विवादों रह चुके हैं. कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिससे डीजीपी मुकुल गोयल की कार्यशैलियों पर सवाल खड़े हुए थे. 2000 में बीजेपी के पूर्व विधायक निर्भय पाल शर्मा की हत्या के समय एसएसपी के पद से मुकुल गोयल को हटा दिया गया था. जानकारी के अनुसार साल 2006 में कथित पुलिस भर्ती घोटाले में 25 अधिकारियों के साथ मुकुल गोयल का भी नाम शामिल था.

1987 बैच के IPS अधिकारी

बता दें कि मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में हुआ था. मुकुल गोयल ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक और मैनेजमेंट में एमबीए की डिग्री हासिल की थी. गौरतलब कि मुकुल गोयल की पहली तैनाती 1987 में नैनीताल में बतौर एडिशनल एसपी के रूप में हुई थी.

डीजीपी की रेस में कुछ नाम

नई नियुक्ति होने तक एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार डीजीपी का चार्ज सम्हालेंगे. वहीं डीजीपी बनने की रेस में कुछ नाम सामने आ रहे हैं. वर्तमान में डीजी इंटेलीजेंस डीएस चौहान का नाम सबसे ऊपर चलने लगा है. पहले भी माना जा रहा था कि यह डीजीपी बन सकते हैं. रेस में डीजी भर्ती बोर्ड राजकुमार विश्वकर्मा और डीजी जेल आनंद कुमार भी बन सकते हैं. आनंद पहले कानून व्यवस्था का पद भी सम्हाल चुके हैं. यह दोनों अधिकारी 1988 बैच के हैं. इसके अलावा डीजी प्रशिक्षण आरपी सिंह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी का नाम डीजीपी बनने की लाइन में आ रहा है.

Next Story

विविध