- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Mulayam Singh Yadav...
Mulayam Singh Yadav Net Worth: अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गये मुलायम सिंह यादव

Mulayam Singh Yadav Net Worth: अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गये मुलायम सिंह यादव
Mulayam Singh Yadav Net Worth: समाजवादी पार्टी (SP) संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया. उन्होंने 82 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. सपा अध्यक्ष और मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. अखिलेश ने ट्वीट में कहा, ''मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.'' मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर को सैफई में होगा.
तीन बार रहे सीएम
मुलायम सिंह यादव को पिछली दो अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है. मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वहीं मुलायम सिंह यादव अपने पीछे एक बड़ी राजनीतिक विरासत के साथ ही करोड़ों की संपत्ति छोड़ कर गए हैं.
इतनी थी संपत्ति
साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान मुलायम सिंह यादव की ओर से दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्ति की जानकारी दी गई थी. उनकी संपत्ति करीब 16.5 करोड़ रुपये थी. इस हलफनामे के मुताबिक तब मुलायम सिंह यादव की संपत्ति 16,52,44,300 रुपये थी. इस अचल संपत्ति के साथ ही उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी साधना यादव की सालानाम कमाई 32.02 लाख रुपये थी.
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम रहे मुलायम सिंह यादव एक बेशकीमती घर, गाड़ी के अलावा प्लॉट के भी मालिक थे. वे अपनी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के साथ लखनऊ स्थित घर में रहते थे, हालांकि पत्नी साधना का भी कुछ समय पहले देहांत हुआ था. नेताजी के पास एक टोयोटा कार भी थी. कार की कीमत 17 लाख रुपये थी. वहीं नेताजी के पास 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कृषि भूमि का मालिकाना हक था और वे 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की दौलत गैर कृषि भूमि से रखते थे.
बेटे से लिया था कर्ज
साथ ही इस हलफनामे में मुलायम सिंह यादव की तरफ से बताया गया था कि उनके पास कोई कार नहीं थी, साथ ही उन्होंने अपने बेटे अखिलेश यादव से तब 2,13,80,000 रुपये का कर्ज भी ले रखा था. बता दें कि यूपी के इटावा जिले में स्थित सैफई गांव में 22 नवंबर 1939 को मुलायम सिंह यादव का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. मुलायम सिंह यादव राजनीति में आने से पहले शिक्षक थे, लेकिन शिक्षण कार्य छोड़कर वो राजनीति में आए और आगे चलकर समाजवादी पार्टी बनाई.











