Lucknow News Today: नाईट कर्फ्यू के अगले दिन इकाना स्टेडियम में लाखों की भीड़, पूर्व IAS का तंज- 'गजब है योगी सरकार'
(नाईट कर्फ्यू के अगले दिन भीड़ को लेकर IAS ने योगी पर कसा तंज)
Lucknow News Today: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ओमीक्रॉन संकट के मद्देनजर प्रदेश में नाईट कर्फ्यू घोषित कर दिया है। लेकिन अगले ही दिन राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बीते शनिवार को छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट बांटे गए। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के लिए लाखों की मात्रा में छात्र और छात्राओं की भीड़ जुटी थी और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने नारे लगाते हुए उनका स्वागत भी किया।
इस बात को लेकर अब पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह (Ex IAS Surya Pratap Singh) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को ताना मारा है। उन्होंने ओमिक्रोन वैरिएंट को देखते हुए रात को लगाए गए कर्फ्यू पर भी तंज कसा है।
रात में कर्फ्यू, अगले दिन ही इकाना स्टेडियम में लाखों छात्रों की भीड़।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) December 25, 2021
गज़ब है,योगी सरकार।#Omnicron
योगी सरकार को लेकर किया गया पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि, 'रात में कर्फ्यू, अगले दिन ही इकाना स्टेडियम में लाखों छात्रों की भीड़। गजब है योगी सरकार।' पूर्व आईएएस के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी तरह-तरह के जवाब लिख रहे हैं।
सुनील यादव नाम के यूजर ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'रैलियां दिन में हो रही हैं तो कर्फ्यू रात को क्यों और इतनी सर्दी में रात को निकलेंगे, बाबा जी जनता को मूर्ख बनाना बंद करो।' एक अन्य यूजर ने पूर्व आईएएस के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'सर ये लोग चुनाव खत्म होने तक नहीं रुकने वाले। एक बार चुनाव पूरा हुआ, अगले दिन लॉकडाउन लग जाएगा।'
विपिन नामक यूजर ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'दिखावटी सरकार है, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। बस इनको तो प्रचार करना है।' रमीज ने पूर्व आईएएस के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'ओमिक्रोन का बड़ा फैसला यूपी में सिर्फ रातों को आऊंगा दिन को नहीं। इसलिए दिन को खूब भीड़ जुटाएं, रैली करें और हां अपने हाथों को थोड़े-थोड़े समय में धोते रहें।'
योगी जी,
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) December 25, 2021
ये भी बता देते कि जिस 'अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडीयम' में आज आपने भाषण दिया है वो समाजवादी पार्टी की सरकार में @yadavakhilesh ने बनवाया था, आपने बस नाम बदला है।
एक संत को कम से कम इतनी उदारता तो दिखानी ही चाहिए। 😀 https://t.co/4ZByLQk7GC
इससे अलावा पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने अपने एक ट्वीट में इकाना क्रिकेट स्टेडियम को लेकर भी सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, 'योगी जी, ये भी बता देते कि जिस 'अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम' में आज आपने भाषण दिया है वो समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव ने बनवाया था। आपने बस नाम बदला है। एक संत को कम से कम इतनी उदारता तो दिखाई ही चाहिए।'