Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Operation Big Bazaar: कब खत्म होगी रेड, करोड़ों रुपये, सोने-चांदी, जानिये पीयूष जैन के घर से अब तक क्या-क्या मिला?

Janjwar Desk
27 Dec 2021 1:26 PM IST
Operation Big Bazaar: कब खत्म होगी रेड, करोड़ों रुपये, सोने-चांदी, जानिये पीयूष जैन के घर से अब तक क्या-क्या मिला?
x

Operation Big Bazaar: कब खत्म होगी रेड, करोड़ों रुपये, सोने-चांदी, जानिये पीयूष जैन के घर से अब तक क्या-क्या मिला?

Operation Big Bazaar: कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर करीब 100 घंटों से ज्यादा समय से छापेमारी जारी है, डीजीसीआई की टीम ने रविवार देर रात जैन को गिरफ्तार कर लिया

Operation Big Bazaar: कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर करीब 100 घंटों से ज्यादा समय से छापेमारी जारी है, डीजीसीआई की टीम ने रविवार देर रात जैन को गिरफ्तार कर लिया, ऐसे में सबके मन में सवाल है कि ये छापेमारी आखिर कब तक चलती रहेगी, काली कमाई के धनकुबेर की संपत्ति का हिसाब-किताब लगाने में टीम को और कितना समय लगेगा। जांच टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार पीयूष जैन की काली कच्चा का कच्चा चिट्ठा फिलहाल खुल ही रहा है, कई नई जानकारियां भी सामने आ रही है, इसलिये ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता, कि ये रेड और कितनी देर चलेगी।

चल रही पड़ताल

सूत्र के अनुसार छापेमारी डालने गई टीम रविवार देर रात पीयूष जैन के फार्म हाउस पर भी पड़ताल करने पहुंची, जहां घर के भीतर संदल ऑयल से भरे ड्रम मिले हैं, जिसकी कीमत भी करोड़ों रुपये में बताई जा रही है, इस संदल ऑयल की टेस्टिंग के लिये आज सैम्पल भेजे जाएंगे।

अब तक क्या-क्या मिला

पीयूष जैन के ठिकानों पर जीएसटी इंटेलिजेंस, केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) और इनकम टैक्स के संयुक्त छापे को ऑपरेशन बिग बाजार नाम दिया गया है, इस छापेमारी में अब तक 257 करोड़ नकद, 250 किलो चांदी और 25 किलो सोना मिला है, वहीं 50 बीघा खेती जमीन मिलने की भी बात सामने आ रही है। छापेमारी टीम एक साथ इतना कैश देखकर दंग रह गई, इस अकूत नकदी को गिनने के लिये 19 मशीनें लगानी पड़ी, सूत्रों ने बताया कि नोट गिनते-गिनते मशीनें भी गर्म होने लगी थी, पीयूष जैन ने अपने बिस्तर के नीचे, दीवारों और सीढियों के अंदर तक नोटों की गड्डियां छुपा रखी थी, ऐसे में दीवारों और संदूक आदि को तोड़ने के लिये 10 मजदूर तक काम पर लगाने पड़े।

कौन है पीयूष जैन

पीयूष जैन कन्नौज में इत्र के बड़े कारोबारियों में गिने जाते हैं, वो 40 से ज्यादा कंपनियों के मालिक हैं, जिसमें 2 कंपनियां मिडिल ईस्ट में हैं, कन्नौज में पीयूष की परफ्यूम फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप भी है, मुंबई में पीयूष का हेड ऑफिस है, साथ ही वहां उनका एक बंगला भी है, पीयूष का सारा बिजनेस मुंबई से करते हैं, यहीं से इनका इत्र विदेशों में भी भेजा जाता है।

Next Story

विविध