Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Pakistan News: समाप्त हुआ इमरान युग, शाहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री, ऐसा होगा कैबिनेट

Janjwar Desk
10 April 2022 2:01 AM GMT
Pakistan News: समाप्त हुआ इमरान युग, शाहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री, ऐसा होगा कैबिनेट
x

Pakistan News: समाप्त हुआ इमरान युग, शाहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री, ऐसा होगा कैबिनेट

Pakistan News: इमरान खान सरकार पर पिछले काफी दिनों से चली आ रही रार अब धम गई है। इसकी वजह इमरान की सरकार गिरना है।

Pakistan News: इमरान खान सरकार पर पिछले काफी दिनों से चली आ रही रार अब धम गई है। इसकी वजह इमरान की सरकार गिरना है। उनके बाद शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में सोमवार को शपथ लेंगे। इसके लिए शहबाज ने सदन में संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान की आवाम की दुआएं अल्लाह ने कबूल की है। मुल्क में नया दिन आने वाला है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी किसी से कोई बदला नहीं लेगी। सिर्फ कानून के अंदर रहते हुए काम किया जाएगा। इस दौरान शाहबाज शरीफ ने आसिफ अली जरदारी, फजुल उर रहमान और बिलावल भुट्टो का शुक्रिया अदा किया। आज शाहबाज नेता चुने जाएंगे।

वहीं, इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास छोड़ दिया है. वह अपने निजी आवास में शिफ्ट हो गए हैं. इससे पहले ​इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले उन्होंने अपनी ओर से तीन शर्तें भी रखीं थी. शर्तों में इमरान खान ने कहा था कि उनको गिरफ्तार न किया जाए, उनके किसी मंत्री को गिरफ्तार किया जाए आदि बातें कही गईं थीं. आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने थल सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा को हटाने का दावा करने वाली खबरों को खारिज किया। जियोन्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम इमरान खान ने वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रक्षा विभाग में बदलाव करने की उनकी कोई योजना नहीं है।

पीएम ने पत्रकारों से कहा, "सेना प्रमुख को बर्खास्त करने की न तो कोई बात हुई और न ही इस पर कोई चर्चा हुई। मैं अपना काम कानून के अनुसार और संविधान के अनुरूप करूंगा।" समा टीवी की खबर के मुताबिक इमरान खान ने संघीय कैबिनेट की आपात बैठक की है।विज्ञान मंत्री शिबली फराज ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में एक सरप्राइज पर चर्चा की गई, यह कहते हुए कि प्रधानमंत्री किसी भी समय संसद में जा सकते हैं। संघीय मंत्री ने यह भी कहा कि कैबिनेट ने सामूहिक इस्तीफे पर चर्चा नहीं की।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध