Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Pilibhit News: अर्जुन राम मेघवाल ने सांसद वरुण गांधी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के दिए संकेत

Janjwar Desk
24 Dec 2021 2:15 AM GMT
Pilibhit News: अर्जुन राम मेघवाल ने सांसद वरुण गांधी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के दिए संकेत
x
Pilibhit News: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiy Janta Party) के केन्द्रीय संस्कृति मंत्री ( Union Minister of State for Parliamentary Affairs and Culture) एवं बृज क्षेत्र चुनाव प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) का गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत (Pilibhit) के दौरे पर थे।

पीलीभीत निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट

Pilibhit News: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiy Janta Party) के केन्द्रीय संस्कृति मंत्री ( Union Minister of State for Parliamentary Affairs and Culture) एवं बृज क्षेत्र चुनाव प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) का गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत (Pilibhit) के दौरे पर थे। इस बीच सांसद मेघवाल ने पार्टी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) के आक्रामक तेवरों और लगातार पार्टी पर किए जा रहे हमलों को लेकर मीडिया के सवालों पर बड़ा बयान दे दिया। मेघवाल के मुताबिक मामला पार्टी की अनुशासन समिति के सब कुछ संज्ञान में है। निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

सांसद मेघवाल ने कहा कि भाजपा की अनुशासन समिति अनुशासनहीनता लगातार देख रही है। अनुशासन समिति के सब कुछ संज्ञान में है। भाजपा में अनुशासनहीनता का मामला अनुशासन समिति अपने स्तर से देखती है। पार्टी के ध्यान में है यह विषय। अनुशासन समिति जो बनी हुई है, ऐसे मामलों में जो भी कार्रवाई होती, वह उनके स्तर पर ही होती है।

सांसद वरुण गांधी पर उनके बयानों को लेकर कार्रवाई के सवाल पर श्री मेघवाल बोले- निश्चित रूप से। पार्टी में अनुशासन तो रहना ही चाहिए। इसीलिए तो अनुशासन समिति बनती है। कुछ को लगता है कि अनुशासनहीनता है। दूसरे पक्ष को लगता है कि नहीं, मैंने क्या अनुशासनहीनता की है ? इसलिए मामले अनुशासन समिति में जाते हैं। वह भी अपना पक्ष रखते हैं और पार्टी भी कहती है कि पार्टी की यह हद है। इस हद से आप बाहर जा रहे हो। यह सब विषय अनुशासन समिति के है। सांसद श्री मेघवाल ने कहा कि ब्रज क्षेत्र में 65 सीटें हैं, मुझे लगता है कि सभी 65 सीटें जीतेंगे। आगामी चुनाव को हम सुशासन और विकास को लेकर विधानसभा को जीतेंगे ।

पहली बार पीलीभीत आए बृज क्षेत्र चुनाव प्रभारी

भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय सांस्कृतिक मंत्री एवं बृज क्षेत्र चुनाव प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल का पीलीभीत जनपद में प्रथम आगमन रहा, जिसमें सर्वप्रथम मंत्री का पीलीभीत जनपद की सीमा पर भव्य स्वागत किया गया।

चुनाव प्रभारी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर महिला मोर्चा, सभासद एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम आगामी विधानसभा चुनाव में रणनीति बनाकर चुनाव में उतर चुके हैं, देश में मोदी जी व उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में इस डबल इंजन की सरकार ने पीलीभीत को भी विकास का एक नया आयाम दिया, जिसमें हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को भी संजोकर उसकी भव्यता को दर्शाने का कार्य भी कर रहे हैं । मोदी जी एवं योगी जी निरन्तर देश को अपनी पुरानी संस्कृति एवं धरोहरों को संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। फिर चाहे वह राम मन्दिर का निर्माण हो, काशी विश्वनाथ मन्दिर कॉरिडोर (प्रांगण) हो या माँ अन्नपूर्णा की कनाडा से लाई गई मूर्ति की स्थापना हो ।

ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षण देने का आश्वासन

सांसद मेघवाल ने सांस्कृतिक मंत्री होने के नाते पीलीभीत जनपद की पुरानी धरोहरों के विषय पर चर्चा की, जिसमें गोमती उद्यगम स्थल, इलाबास देवल, पीलीभीत नगर के चारों गेट प्रमुखता का विषय बने। मंत्री ने इन धरोहरों को और बेहतर बनाने एवं संरक्षण देने के लिए आश्वासन दिया ।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला प्रभारी डॉ० डीपी भारती, सदर विधानसभा प्रभारी गुलशन आनन्द, बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत, सदर विधायक संजय सिंह गंगवार, जिला महामंत्री लेखराज भारती, दिनेश पटेल, महादेव गाईन, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, तुलाराम लोधी, रेखा सिंह परिहार, सुषमा देवी, गोकुल प्रसाद मौर्य, प्रफुल्ल मिश्रा, जिला सह-मीडिया प्रभारी स्वतन्त्र देवल, जिला कार्यालय मंत्री हेमराज दिवाकर, जिला सह कार्यालय मंत्री अरुण बाजपेई, जिला मंत्री महेश चन्द्र गंगवार, जिला आईटी संयोजक सुमित कुमार गंगवार, क्षेत्रीय महामंत्री किसान मोर्चा स्वामी प्रवक्तानन्द, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा गीता मिश्रा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा चेतन शर्मा, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा रूपेश गंगवार, नगर महामंत्री मनोज मिश्रा, अंकुर अग्रवाल, नगर मंत्री नरेन्द्र तिवारी, जिला महिला प्रमुख पुष्पा शुक्ला आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध