Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Pilibhit news : यूपी में गन्ना राज्य मंत्री की कोठी के पास पकड़े गए आजमगढ़ के संदिग्ध, जानिए पूरा मामला

Janjwar Desk
15 July 2022 7:09 PM IST
Pilibhit news : यूपी में गन्ना राज्य मंत्री की कोठी के पास पकड़े गए आजमगढ़ के संदिग्ध, जानिए क्या है पूरा मामला
x

Pilibhit news : यूपी में गन्ना राज्य मंत्री की कोठी के पास पकड़े गए आजमगढ़ के संदिग्ध, जानिए क्या है पूरा मामला

Pilibhit News : उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) में योगी सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री (State Minister) संजय सिंह गंगवार (Sanjay Singh Gangwar) की उनके गृह जनपद पीलीभीत में स्थित कोठी के पास दो संदिग्ध युवक घूमते हुए पकड़े गए।

पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट

Pilibhit News : उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) में योगी सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री (State Minister) संजय सिंह गंगवार (Sanjay Singh Gangwar) की उनके गृह जनपद पीलीभीत में स्थित कोठी के पास दो संदिग्ध युवक घूमते हुए पकड़े गए। पकड़ा गया एक संदिग्ध मूल रूप से आजमगढ़ (Azamgarh) जिले का रहने वाला है, जिससे पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी गहनता से पूछताछ करने में जुटे हैं। बता दें कि शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे टनकपुर रोड स्थित संजय रायल पार्क में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार की कोठी के पास संदिग्ध अवस्था में दो युवकों को लोगों ने घूमते हुए देखा तो उसे रोक कर पूछताछ की। सही जानकारी न दे पाने पर सुरक्षाकर्मियों ने इन दोनों युवकों को बैठा लिया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद संदिग्ध युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामला राज्यमंत्री की कोठी के पास का होने के कारण कुछ ही देर में स्थानीय अभिसूचना इकाई व सेंट्रल इंटेलिजेंस के अधिकारी भी सदर कोतवाली जा पहुंचे और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने पकड़े गए संदिग्ध युवक से पूछताछ शुरू कर दी। हालांकि अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

खंगाल रहे युवकों का मोबाइल

युवकों का मोबाइल अधिकारियों ने अपने कब्जे में लेकर खंगालना शुरू कर दिया। पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम बिलाल पुत्र मोहम्मद अहमद बताया। वह हर्रा की चुंगी थाना कोतवाली आजमगढ़ का रहने वाला है। बिलाल ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि वह यहां शहर में एक साफ्टवेयर फर्म में कर्मचारी है। आवास विकास कालोनी के निकट बाले मियां की मजार के पास एक मकान में किराए पर रहता है। उसने बताया कि सुबह वह टनकपुर रोड से गुजर रहा था।

मंत्री के कार्यालय में भी गया संदिग्ध

बताते हैं कि जो दो संदिग्ध युवक हिरासत में लिए गए हैं, उनके बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुबह मंत्री जी कोटि के आसपास घूमते समय उनमें से एक को प्यास लगी तो वह राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के संजय रायल पार्क में बने जन संपर्क कार्यालय के निकट स्थित वाटर कूलर पर गया। वहां पानी पीने के बाद उसने ठंडा पानी अपनी बोतल में भर लिया और लौटने लगा, तभी लोगों ने उसे संदिग्ध मानकर पकड़ लिया। उधर, कालोनी के लोगों ने पुलिस को बताया कि यह युवक पहले भी मंत्री की कोठी के आसपास चक्कर काटते देखा गया, उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। इस बाबत सदर कोतवाल हरीशवर्द्धन सिंह ने बकाया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है। पूछताछ पूरी हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संदिग्धों के कथन की क्रॉस चेकिंग : एसपी

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि सूचना यह मिली थी कि एक महानुभाव के घर के आसपास कुछ व्यक्ति घूम रहे हैं, वह संदिग्ध हैं। जिसके आधार पर लोकल पुलिस और एलआईयू के लोग मौके पर गए थे। जिनको रोका गया था, उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच प्रचलित है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर मीडिया को अवगत कराया जाएगा। फिलहाल ऐसी कोई चीज नहीं है, जो अभी हम कुछ कह सके। दोनों संदिग्ध युवक बाहर के रहने वाले हैं, उनका अपना कहना है कि वह लोग पीलीभीत में ऑनलाइन कोचिंग के लिए आए हैं। काम कर रहे हैं, जो भी वह दोनों युवक कह रहे हैं, उसको क्रॉस चेक किया जा रहा है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध