Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Pilibhit News : UP के पीलीभीत में परीक्षा केंद्र में जलभराव, बेंचों का बनाया पुल तब परीक्षा कक्ष में पहुंचे परीक्षार्थी

Janjwar Desk
15 Oct 2022 5:05 PM GMT
Pilibhit News : UP के पीलीभीत में परीक्षा केंद्र में जलभराव, बेंचों का बनाया पुल तब परीक्षा कक्ष में पहुंचे परीक्षार्थी
x

Pilibhit News : UP के पीलीभीत में परीक्षा केंद्र में जलभराव, बेंचों का बनाया पुल तब परीक्षा कक्ष में पहुंचे परीक्षार्थी

Pilibhit News : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 (Primary Eligibility Test) के पहले दिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज (DGIC) परीक्षा केंद्र (Examination Center) पर प्रशासन व माध्यमिक शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा हो गया।

पीलीभीत से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट

Pilibhit News : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 (Primary Eligibility Test) के पहले दिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज (DGIC) परीक्षा केंद्र (Examination Center) पर प्रशासन व माध्यमिक शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा हो गया।

इस केंद्र पर जल निकासी के लिए पहले से कोई इंतजाम नहीं किए गए। जलभराव के बीच बेंचों के बने पुल से गुजर कर परीक्षार्थियों को परीक्षा तक तक जाना पड़ा।

( ड्रमंड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बेंचों के पुल से गुजर कर कक्ष में जाते परीक्षार्थी)

पूरे प्रदेश में शनिवार को पीईटी की परीक्षा आयोजित की गई है। पीलीभीत जिले में भी पीईटी की परीक्षा के परीक्षार्थी अपने सपनों को मुकाम देने के लिए इस परीक्षा में सम्मिलित हुए।जहां उन्हें अपने परीक्षा सेंटरों पर पहुंचने के लिए भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा, वहीं पीलीभीत के ड्रमंड इंटर कॉलेज में परीक्षार्थियों को दूषित पानी के बीच में से निकल कर अपने कक्षाओं में जाना पड़ा। हालांकि जिला प्रशासन ने परीक्षा कक्ष में जाने के लिए अस्थाई इंतजाम किए। जिला प्रशासन ने जलभराव होने के कारण पानी में बेंच का पुल बनाया। जिस पर से होकर अभ्यर्थी अपने रूम तक जाते दिखे। हालांकि समय रहते इस जलभराव को पंपिंग सेट के जरिए निकाला जा सकता था, क्योंकि परीक्षा केंद्र से सटा हुआ तालाब भी है। पंपिंग सेट लगाकर आसानी से इस तालाब में कॉलेज परिसर में भरा पानी निकालकर डाला जा सकता था। लेकिन व्यवस्था में लगाए गए लोगों ने कोई प्रयास नहीं किए, जिसका खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ा।

( वीरांगना अवंती बाई कॉलेज परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था का जायजा लेते जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी)

डीएम-एसपी ने लिया केंद्रों का जायजा

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने शनिवार को जनपद में सम्पन्न कराई जा रही पीईटी परीक्षा के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा प्रथम पाली में वीरांगना अवन्तीबाई बालिका इण्टर कालेज व चिरौंजी लाल वीरेन्द्र पाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया। उनके प्रवेश पत्र, आधार कार्ड व पहचान पत्र की जांच की गई। जिलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी की व्यवस्था को भी देखा गया। इस दौरान कक्ष निरीक्षकों की भी जांच की गई तथा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को कडे़ निर्देश दिये गये कि परीक्षा के दौरान नियमित कक्षों का भ्रमण करें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराया जाये।


जनपद में कुल 28,896 परीक्षार्थी

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 15 व 16 अक्टूबर को चार पालियों (प्रत्येक दिवस दो पाली) में आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 में कुल 28896 परीक्षार्थी (प्रत्येक पाली में 7224 परीक्षार्थी) शामिल हो रहे हैं।

जनपद में 14 केंद्रों पर हुई परीक्षा

जनपद के बेनहर पब्लिक स्कूल, चिरौंजी लाल वीरेन्द्र पाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, ज्ञान इण्टरनेशनल स्कूल, लायन्स बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, लिटिल एजिल्स स्कूल, पुष्प इन्सटीट्यूट ऑफ साइन्सेज एण्ड हायर स्टडीज, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इण्टर कालेज, स्प्रिेगडेल कालेज, सिद्दीक नेशनल इण्टर कालेज, सेन्ट एलायसिस कालेज, उपधि महाविद्यालय व वीरांगना अवन्तीबाई इण्टर कालेज सहित 14 परीक्षा केन्द्र पर शनिवार को परीक्षा संपन्न हुई। रविवार को भी इन केंद्रों पर परीक्षा होगी।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story