Prayagraj News: प्रयागराज में हैवानियत की हदें पार, 3 दरिंदों ने छात्रा से किया गैंगरेप, नाजुक अंगों को किया जख्मी
Prayagraj News: प्रयागराज में हैवानियत की हदें पार, तीन दरिंदों ने छात्रा से किया गैंगरेप, नाजुक अंगों को किया जख्मी
Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज में एक नाबालिग छात्रा के साथ तीन दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को दांत से काट कर जख्मी कर दिया। उसे सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये। गस्त कर रही पुलिस ने गंभीर हालत मे अस्पताल में भर्ती कराया था।
10 अगस्त को सड़क किनारे घायल मिली छात्रा का मानसिक संतुलन ठीक न होना पुलिस करार दिया है। वह इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर चुकी है। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा अभी तक उसे होश नहीं आया। पीडिता के परिजनों को कही से जानकारी मिली है कि पड़ोस गांव के तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म करके घटना को अंजाम दिया । पीडिता के परिजनों की ओर से 18 अगस्त को पुलिस अधिकारियों को तहरीर देकर बताया गया कि किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। अब पुलिस मामले की आगे की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच करायी जा रही है, आगे जो भी निकल कर आता है आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में तरमीम कराया जायेगा। अभी घायल किशोरी को होश नहीं आया। किशोरी के होश में आते घटना से संबंधित बयान काफी महत्वपूर्ण है।
बता दें कि मामला प्रयागराज जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां पर 12वीं की छात्रा का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। छात्रा अक्सर अपने प्रेमी से मिलने के लिए जाया करती थी। 10 अगस्त की रात को युवती के मोबाइल पर उसके प्रेमी का फोन आता है। उसका प्रेमी मिलने के लिए दबाव बनाया,छात्रा उसके दबाव में आ जाती है। इसके पहले ही उसका दोस्त अपने दो दोस्तों के साथ कार में बैठा लेता है फिर उसे एक कमरे में ले जाकर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म करते है। उसके प्राइवेट पार्ट को भी दांत से काट जख्मी किया। जब पीड़ित छात्रा बेशुध हो जाती है तो आरोपी उसे सड़क किनारे फेंक मौके से फरार हो जाते है।
ऐसे हुई किशोरी की पहचान
पीड़ित छात्रा सड़क किनारे बेशुध हालात में पुलिस को मिली थी। इसी दौरान गस्त कर रही स्थानीय पुलिस ने किशोरी को देखा। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले लाए। फिर उसकी पहचान करने के लिए आस-पास के लोगों को बुलाया गया। एक व्यक्ति ने पुलिस को उस किशोरी के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने लड़की को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। साथ ही परिवारवालों को सूचना दी गई।
पीड़त के बाबा ने लगाये गंभीर आरोप
पीड़िता के बाबा का आरोप है कि मेरी पोती के साथ तीन लोगों ने गलत काम किया है। उसको जानने वाले गांव के लड़के ने उसे 10 अगस्त की रात घर से बाहर बुलाया। उसे उठा ले गए। उन्होंने कहा कि कौंधियारा पुलिस को मैंने 18 अगस्त को तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने तहरीर आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं की है। आरोप है पुलिस मनगढ़ंत कहानी बनाकर आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने एफआईआर में किया खेल
पुलिस ने एफआईआर में पीड़िता को मानसिक अस्वस्थ बताया है, जबकि उसने इसी साल इंटर मीडियट की परीक्षा पास की है। परिजनों का आरोप है कि जिसे पुलिस मानसिक संतुलन ठीक न होना बताया तो कैसे इंटर मीडयट तक की पढ़ाई कर ली।
पीड़िता का चल रहा इलाज
पीड़िता के हालत में सुधार न होता देख चिकित्सकों ने उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (SRN) में रेफर कर दिया। इसके बाद परिवार वालों ने लड़की को यमुनापार के एक अस्पताल में एडमिट कराया है। अभी उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना की बात सामने आयी। कहाकि पीडित परिजनों की तहरीर पर पूरे मामले की जांच करा गुणदोष के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।