Begin typing your search above and press return to search.
सिक्योरिटी

योगी का सुशासन : यूपी पुलिस के सिपाहियों ने बनाया लुटेरा गैंग, राह चलते व्यापारी से लूटी 4 किलो चांदी

Janjwar Desk
8 Aug 2022 4:19 AM GMT
योगी का सुशासन : यूपी पुलिस के सिपाहियों ने बनाया लुटेरा गैंग,  राह चलते व्यापारी से लूटी 4 किलो चांदी
x
Prayagraj News। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में तैनात तीन सिपाहियों ने शनिवार रात क्राइम ब्रांच का सिपाही बनकर प्रयागराज के शाहगंज इलाके में व्यापारी को पकड़ा। और उससे चार किलो चांदी लूटकर भाग निकले।व्यापारी की तहरीर पर शाहगंज पुलिस ने बुलेट के नंबर से सिपाहियों को खोज निकाला। तीनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके निलंबित कर दिया गया।

Prayagraj News। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में तैनात तीन सिपाहियों ने शनिवार रात क्राइम ब्रांच का सिपाही बनकर प्रयागराज के शाहगंज इलाके में व्यापारी को पकड़ा। और उससे चार किलो चांदी लूटकर भाग निकले।व्यापारी की तहरीर पर शाहगंज पुलिस ने बुलेट के नंबर से सिपाहियों को खोज निकाला। तीनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके निलंबित कर दिया गया।

हाथरस जिले के सादाबाद निवासी विक्रम सिंह चांदी के व्यापारी हैं। प्रयागराज के कोतवाली स्थित सराफा मंडी से वह अक्सर चांदी की सिल्ली लेकर जाते हैं। शनिवार की रात भी वह अपने भतीजे हिमांशु के साथ आए और चार किलो चांदी खरीदी। विक्रम और हिमांशु पैदल ही होटल की ओर जाने लगे। उसी समय बुलट सवार तीन सिपाहियों ने उन्हें रोक लिया और तलाशी ली। कहा कि वे क्राइम ब्रांच से हैं। सिपाहियों ने

चांदी के बारे में पूछा और कहा कि इसकी पक्की रसीद दिखाओ नहीं तो सेल्स टैक्स आफिस में चांदी जमा करानी पड़ेगी। विक्रम और हिमांशु डर गए। सिपाही दोनों को लेकर खुशरोबाग के पास गए। कहा कि कहा पैसे दे दो नहीं तो फंस जाओगे। विक्रम ने बताया कि पैसे तो नहीं है। सारे पैसों की चांदी खरीद ली है। इसके बाद सिपाही चार किलो चांदी लूटकर फरार हो गए। हिमांशु ने बुलेट का नंबर नोट कर लिया था।

व्यापारी ने दी शाहगंज में तहरीर

दोनों रात में ही शाहगंज थाने पहुंचे और घटना की तहरीर दी। बुलेट के नंबर के आधार पर पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी। पिछले दिन रविवार को पता चला कि बुलेट प्रतापगढ़ के सिपाही राहुल सिंह की है। राहुल कंधई थाने में तैनात है। उसे पकड़ लिया गया। लंबी पूछता के बाद उसने घटना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि साथ में नगर कोतवाली में तैनात सिपाही राकेश सिंह और विशेष टीम में तैनात सिपाही धर्म धुरंधर गुप्ता भी था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटी गई चांदी और बुलेट बाइक बरामद कर ली गई है।

तीनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने तीनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं प्रयागराज सीओ सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि बुलेट बाइक के नंबर के आधार पर प्रतापगढ़ के सिपाही राहुल सिंह की पहचान हो गई थी। उसे पकड़ा गया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। चांदी और बुलेट बरामद हो गई है। इन्हें बर्खास्त करने की कार्यवाही की जा सकती है।

व्यापारी के गांव से हुई थी मुखबिरी

अलीगढ़ के निठावरी गांव का रहने वाला सिपाही राकेश सिंह प्रतापगढ़ में नगर कोतवाली में तैनात है। उसकी बहन की शादी सादाबाद में हुई है जहां पर विक्रम सिंह रहते हैं। वहीं आते जाते सिपाही राकेश सिंह की गांव के कुछ लोगों से दोस्ती हो गई थी। उन्हीं लोगों ने मुखबिरी की थी कि विक्रम चांदी की खरीद फरोख्त करता है। वह शनिवार को प्रयागराज चांदी खरीदने जाएगा। इसी के चलते राकेश ने अपने दोनों सिपाही साथियों राहुल सिंह और धर्म धुरंधर गुप्ता के साथ लूट की योजना बनायी।

पकड़े गए आरोपी सिपाही

एसपी ने बताया पकड़े गये लूट के आरोपी सिपाही राकेश सिंह, निवासी निठावरी, अलीगढ़,सिपाही राहुल सिंह निवासी कृष्णा नगर, मथुरा, व सिपाही धर्म धुरंधर गुप्ता निवासी छित्तमपुर, मुगलसराय के रहने वाले है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध