- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- पत्रकार प्रशांत...
पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी पर तेज हुआ विरोध का स्वर, रिहाई की मांग उठी
जनज्वार। पत्रकार प्रशांत कनौजिया को उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर विरोध का स्वर तीखा हो गया है। कई प्रमुख लोगों के साथ आम लोग भी सोशल मीडिया पर प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। प्रशांत कनौजिया को मंगलवार को उनके दिल्ली आवास से यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए ट्वीट किया कि यह उत्तरप्रदेश सरकार के तानाशाह रवैए का प्रमाण है। अब लोगों के लिखने पढने और आवाज उठाने से सरकार को तकलीफ होने लगी है। हम लगातार आपातकला के दौर से घिरते जा रहे हैं। तत्काल प्रशांत कनौजिया की रिहाई सुनिश्चित की जाए।
बहुजन पत्रकार @PJkanojia की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश सरकार के तानाशाह रवैए का प्रमाण है। अब लोगों के लिखने पढ़ने और आवाज उठाने से सरकार को तकलीफ होने लगी है। हम लगातार आपातकाल के दौर से घिरते जा रहे हैं। तत्काल प्रशांत कनौजिया की रिहाई सुनिश्चित की जाए। @lkopolice
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 18, 2020
पत्रकार पुनीत कुमार सिंह ने इस मामले में ट्विटर पर लिखा, जिस ट्वीट को लेकर प्रशांत पर एफआईआर हुई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है असल वो ट्वीट उन्होंने किया ही नहीं है आईटी सेल के माध्यम से वो ट्वीट एडिट करके प्रशांत को फंसाने की साज़िश की जा रही है यूपी पुलिस से अनुरोध है कि मामले की साइबर क्राइम से जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें।
इस मामले में कृष्णकांत नामक शख्स ने भी एक ट्वीट किया।
पत्रकार @PJkanojia को एक बार फिर से पुलिस ने उठा लिया है. इस कार्रवाई की वजह प्रशांत के कुछ ट्वीट्स बताए जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
— Krishna kant (@krishnakant24) August 18, 2020
अंबेडकरवादी सूरज कुमार बौद्ध ने इस मामले को पुलिस का तानाशाही के तरह बढता कदम बताया। उन्होंने मांग की कि बिना पूर्व सूचना के हुई इस गिरफ्तारी की वजह बतायी जाए और उन्हें जल्द रिहा किया जाए।
Lucknow Police has arrested @PJkanojia from his Delhi residence. It's clear path towards cops dictatorship. Kindly inform the cause behind this arresting without any prior information and release him soon, @lkopolice.
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) August 18, 2020
इस मामले में सर्वप्रिया सांगवान ने लिखा कि प्रशांत कनौजिया को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने कई सारे ट्वीट्स को वजह बताकर उन्हें हिरासत में लिया है. अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वे कौन से ट्वीट हैं।
मोहम्मद मिराज हुसैन ने इस मामले में लिखा कि पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी की खबर आ रही है, पत्रकारों पर सरकारी गाज गिरना डेमोक्रेसी के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा सकता है। अतः मेरा यूपी सरकार से आग्रह है कि उन्हें तत्काल रिहा किया जाए।