- Home
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Rampur Crime News :...
Rampur Crime News : युवती की चाकू से गोदकर हत्या, मरने से पहले बोली हसन ने मुझे मार डाला

Rampur Crime News : युवती की चाकू से गोदकर हत्या, मरने से पहले बोली हसन ने मुझे मार डाला
Rampur Crime News : उत्तर प्रदेश ( Uttar pradesh ) में रामपुर ( Rampur ) के मिलक में बीती रात घर में घुसकर एक युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात के समय युवती अकेले कमरे में सो रही थी। परिजनों की शिकायत पर थाना पुलिस ने मुकदमा ( FIR ) दर्ज कर लिया है।
यह मामला रामपुर ( Rampur ) के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जालिफ नगला का है। नन्हे बाबू अपने परिवार के साथ यहीं रहते हैं। यहीं पर उन्होंने एक कपड़े की दुकान खोल रखी है। सोमवार शाम 6 बजे बेटी फैजा ( Faiza ) और पत्नी आसिफा घर पर थे। पत्नी ने बताया कि शाम के 6 बजे थे। मैं छत पर कपड़ा सूखा रही थी। बेटी नीचे कमरे में सो रही थी। खून से लथपथ वह छत की तरफ आई, उसके पेट में खून बह रहा था। बेटी ने बताया था कि हसन ( Hasan killed me ) ने चाकू मारा है। जब तक मैं नीचे गई, आरोपी भाग गया था।
एक साल पहले हुई थी हसन की फैजा से दोस्ती
फिजा के पिता ने पुलिस को बताया कि धटना के समय मैं दुकान पर था। पत्नी का फोन आया कि बेटी की हालत खराब है। जल्दी से घर पहुंचा। बेटी को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी ने हसन पर हत्या का आरोप लगाया था। हसन उत्तराखंड के खेतारगढ़ में रहता है। करीब एक साल पहले फैजा अलीगढ़ में संविदाकर्मी के पद पर काम करती थी। वहीं, हसन एक हेयर कटिंग की दुकान चलाता था। इस दौरान फैजा और हसन के बीच जान पहचान हो गई। इसके बाद से ही हसन का हमारे घर पर आना जाना लगा रहता था। इसके अलावा परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।
अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज
Rampur Crime News : एसपी डॉ. संसार सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। कहा कि परिजनों ने तहरीर दी है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।











