Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Rudrapur News: यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर हुआ भीषण हादसा, दो मासूम बच्चों सहित छः की मौत

Janjwar Desk
28 Aug 2022 5:03 PM IST
Rudrapur News: यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर हुआ भीषण हादसा, दो मासूम बच्चों सहित छः की मौत, दर्जन भर से अधिक घायल, संगत में हिस्सा लेने जा रहे थे ट्राली के सवार
x

Rudrapur News: यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर हुआ भीषण हादसा, दो मासूम बच्चों सहित छः की मौत, दर्जन भर से अधिक घायल, संगत में हिस्सा लेने जा रहे थे ट्राली के सवार

Rudrapur News, Rudrapur Samachar: उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सीमा पर रविवार को एक बड़ा हादसा होने से कम से कम छः इंसानी मौत हो गई। हादसे में 15 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए हैं। जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के पास हुए इस हादसे की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

Rudrapur News, Rudrapur Samachar: उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सीमा पर रविवार को एक बड़ा हादसा होने से कम से कम छः इंसानी मौत हो गई। हादसे में 15 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए हैं। जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के पास हुए इस हादसे की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल लोगों की हृदयविदारक चीखों व सुबकियों से गूंज उठा। आंखों के सामने अपनों की लाशें देख परिजन बिलख उठे। मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के लोग राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। हादसा यूपी के बहेड़ी व उत्तराखंड के किच्छा के बीच हुआ है।


जानकारी के अनुसार उधमसिंहनगर जिले के शक्तिफार्म क्षेत्र के बसगर गांव निवासी करीब 45 से 50 श्रद्धालु बॉर्डर स्थित यूपी क्षेत्र की सीमा में आने वाले उत्तमनगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे। उत्तमनगर के इस गुरुद्वारे में हर रविवार को गुरुग्रंथ साहिब का पाठ और लंगर का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी में शामिल होने के लिए यह श्रद्धालु एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर निकले थे। आता जा रहा है कि यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र की सिरसा चौकी के पास श्रद्धालुओं से भरी इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रॉली पलटते ही ट्रॉली के सभी सवार या तो छिटककर दूर जा गिरे या ट्रॉली के नीचे ही दब गए। दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 34 से अधिक लोग घायल हो गये। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। सभी घायलों को तत्काल बहेड़ी, रूद्रपुर जिला अस्पताल व हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि उधमसिंह नगर के शक्तिफार्म के बसुधर व आसपास गांवों के लोग एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर सुबह संगत में भाग लेने के लिये उत्तम नगर गुरूद्वारा जा रहे थे। ट्राली में 40 से अधिक लोग सवार थे। ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही उप्र व उधमसिंह नगर बार्डर पर स्थित सिरसा मोड़ पर पहुंची, एक ट्रक ने ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। डीएम पंत ने बताया कि बहेड़ी व सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतकों और घायलों के नाम

हादसे में मौके पर ही जान गंवाने वालों में सुमन कौर (15), गुरूनामोबाई (30), आकाश (8), राजा (6) जस्सी (35) तथा इलाज के दौरान मरने वालों में भजन सिंह (32) शामिल हैं। मृतकों में तीन महिला व दो बच्चे शामिल हैं। जबकि किच्छा-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में इलाज के लिए जिन 22 लोगों को दाखिल कराया है उसमें 1. भाग्यश्री पुत्री केवल निवासी किच्छा (14 वर्ष), 2. महेंद्र सिंह पुत्र सरदार सिंह (60 वर्ष), 3. सुखविंदर कौर पुत्री जसवंत सिंह (23 वर्ष), 4. लक्ष्मी कौर पुत्री जसवंत सिंह (21 वर्ष), 5. अमृता कौर पत्नी संजय सिंह (20 वर्ष), 6. गुरदीप सिंह पुत्र गुरनाम सिंह 19 वर्ष), 7. परमजीत कौर पत्नी जोगिंदर सिंह (23 वर्ष), 8. मनजीत कौर, 9. जश्नप्रीत (13 वर्ष), 10. हरमिंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह (7 वर्ष) 11. सोनिया मंदिर पुत्री मनजीत (10 वर्ष), 12. कोमल पुत्री मनजीत (19 वर्ष), 13. दलजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह (10 वर्ष), 14. नमन पुत्र करतार सिंह (14 वर्ष), 15. राज (27 वर्ष), 16. अमृत पुत्र बूटा सिंह (6 माह), 17. पूर्ण सिंह (50 वर्ष), 18. गुरप्रीत पुत्र करनाल (10 वर्ष), 19. सोना सिंह पुत्र गुरप्रीत (25 वर्ष), 20. पिंकी पुत्री सतनाम (22 वर्ष), 21. परमजीत पत्नी जसवंत सिंह (30 वर्ष), 22. रमन कौर पुत्री जसवंत सिंह (6 वर्ष) शामिल हैं। जबकि भजन सिंह पुत्र गज्जन सिंह निवासी बक्सर शक्ति फार्म (36 वर्ष) की यहां पर इलाज के दौरान मौत हुई है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध